WhatsApp iPhone Update: मेटा की मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लाने जा रहा है. इस अपडेट के बाद आईफोन पर वॉट्सऐप कॉलिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने जा रहा है. वॉट्सऐप iOS 24.14.78 पर ये अपडेट ला रहा है. इस नए कॉलिंग इंटरफेस को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप ने नई कॉलिंग स्क्रीन पर काम करना शुरू किया था. इसमें यूजर की प्रोफाइल फोटो को बड़ा कर दिया था. 

WhatsApp iPhone Update: दिया गया है सेमी ट्रांसपेरेंट बैंकग्राउंड, कॉल कट बटन को भी किया गया रिडिजाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप पर कॉलिंग बॉटम बार मिलेगा. ये फोन के नीचे की तरफ होगा. साथ ही नए इंटरफेस में सेमी ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड दिया है. इसके अलावा कॉल काटने वाले बटन को रिडिजाइन किया गया है. साथ ही वीडियो कॉलिंग और म्यूट बटन भी दिया गया है. यदि आपके आईफोन में ये फीचर अभी तक नहीं आया है तो आने वाले हफ्तों में ये फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा.   

WhatsApp iPhone Update: कॉलिंग फीचर को दिया गया है मॉर्डन लुक

आईफोन यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से अपडेट कर सकते हैं. लीक्स के मुताबिक इस नए फीचर से आप वॉट्सऐप कॉल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही ये कॉलिंग फीचर को मॉर्डन लुक देगा. गौरतलब है कि वॉट्सऐप इससे पहले एंड्रॉर्ड यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर भी अपडेट कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को अब वॉट्सऐप पर कॉलिंग बार या डायलर का ऑप्शन मिलेगा. इससे यूजर डायरेक्ट वॉट्सऐप पर नंबर डायल कर कॉल कर सकेंगे. वॉट्सऐप कॉल के लिए नंबर सेव नहीं करना होगा.

वॉट्सऐप इसके अलावा ट्रांसलेशन फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर के बाद आप किसी भी भाषा में चैट कर सकते हैं. वॉट्सऐप लाइव ट्रांसलेशन करेगा. फिलहाल ये अरबी, स्पैनिश, हिंदी, पुर्तगाली (ब्राजील) और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी. आने वाले वक्त में इसे दूसरी भाषाओं में भी अपडेट किया जाएगा.