आईओएस (IoS) बीटा यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को शुरू करने के तीन महीनों बाद वाट्स एप (Whatsapp) ने अब इसी प्रकार का फीचर एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है, जिसे 'फिंगरप्रिंट लॉक' नाम दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिंगरप्रिंट से खुलेगा एप

Whatsapp अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्लूएबीटाइंफोन की रिपोर्ट में कहा गया कि जब इस फीचर को सक्रिय किया जाता है, तो यूजर्स को Whatsapp खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्‍तेमाल करना होगा. हालांकि यूजर्स Whatsapp पर आए कॉल का उसके लॉक रहने के दौरान भी जवाब दे सकते हैं.

ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो 'सेटिंग्स' में जाकर 'एकाउंट' में जाना होगा, फिर 'प्राइवेसी सेक्शन' में 'फिंगरप्रिंट लॉक' मिलेगा. लेकिन इससे पहले आपको अपने वाट्स एप वर्शन को 2.19.221 एंड्रायड बीटा पर अपडेट करना होगा. 

पिछले अपडेट में भी फीचर उपलब्‍ध

रिपोर्ट में कहा गया, "पिछले अपडेट में भी यह फीचर मिल सकता है. लेकिन वाट्स एप सामान्यत: हाल के अपडेट में बग हो सकते हैं. इसलिए आपको 2.19.221 वर्शन से अपडेट करना चाहिए."