WhatsApp पर ऐसे भेजें HD Photos, शादी की हो या ऑफिस की बड़ी-बड़ी फाइल्स हो जाएंगी Send
How to send HD photos on whatsapp: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स किस तरह से HD Quality में दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ फोटो शेयर कर सकते हैं. यहां जानिए पूरा प्रोसेस
How to send HD photos on whatsapp: WhatsApp पर अब आप बड़ी क्वालिटी की फोटोज भेज सकते हैं. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने HD Quality फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की अनाउंसमेंट Meta CEO Mark Zuckerberg ने की है. अगर आप किसी को भी HD क्वालिटी में फोटो शेयर करना चाहते हैं और नहीं पता कि कैसे करें तो मार्क ने पूरे प्रोसेस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स किस तरह से HD Quality में दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ फोटो शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.
Mark Zuckerberg ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मार्क ने HD Photos को भेजने का तरीका बताया है. अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या ऑफिस से जुड़ी फोटोज भेजना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
कैसे भेजे WhatsApp पर HD Photos
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
1. ध्यान रहें, वॉट्सऐप पर एचडी फोटोज भेजने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
2. वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट होने के बाद आपको नया 'HD' बटन फोटो शेयरिंग टैब पर नजर आने लगेगा.
3. HD बटन कहां Show होगा? जब आप किसी को पिक्चर सेलेक्ट करके भेजेंगे तो टॉप पर HD का ऑप्शन नजर आएगा.
4. अब उस HD ऑप्शन पर क्लिक करें पॉप-अप में दो ऑप्शन स्टेंडर्ड और एचडी साइज नजर आएगा.
5. HD ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप फोटोज को बढ़िया क्वालिटी में अपने दोस्तों- रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे.
ज्यादा डेटा लेगा HD Format
ध्यान रहें, जब भी आप किसी को HD Quality में फोटोज को भेजेंगे, तो आपकी डेटा ज्यादा खर्च होगा. HD Quality फोटोज स्टेंडर्ड साइज की फोटो की तुलना में ज्यादा हैवी होती हैं. ऐसे में जब आप ऐसी फोटोज भेजेंगे तो इससे भेजने में और डाउनलोड करने में ज्यादा डेटा इस्तेमाल होगा.
Screen Share फीचर
स्क्रीनशेयरिंग फीचर जो कि बड़े काम है. ऐसा फीचर Zoom, Teams पर देखने को मिलता है. लेकिन अब वॉट्सऐप ने भी इस फीचर को जारी कर दिया है. इस नए फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन को बाकी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST