सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) है. यूजर्स के लिए सर्विस को आसान करने के लिए वॉट्सऐप नए अपडेट्स लाता रहता है. सबसे ज्यादा इसके फीचर्स यूजर्स के लिए खास होते हैं. इन फीचर्स में से एक है ग्रुप चैट (Group Chat). इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमली के लोगों ग्रूप में एड करके चैट कर सकते हैं. लेकिन, इस फीचर को लेकर यूजर्स की कंप्लेंट्स भी आती रही. इसका कारण था कोई भी यूजर किसी भी दूसरे यूजर्स को बिना परमिशन में एड कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप को इस फीचर की शिकायते सामने आ रहीं थी. कंपनी ने इस प्रॉब्लम का हल निकाल लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने इसके लिए ग्रुप चैट(Group Chat) की सेटिंग्स में बदलाव किए हैं. जिसके जरिए आप अपनी प्राइवेसी को और सिक्योर कर सकते है. सेटिंग को यूज करने से आपको हर कोई यूजर बिना आपकी परमिशन के ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा. ये फीचर वॉट्सप ने एंड्रॉयड यूजर और आईफोन यूजर्स के लिए अपडेट किया है.

ग्रुप चैट(Group Chat) को करें सिक्योर

एंड्रॉयड यूजर हैं तो इस फीचर के लिए ऐप के सेटिंग में जाना होगा. 

इसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद प्राइवेसी के​ ऑप्शन पर टैप करना होगा.

यहां पर ग्रुप के अंतर्गत तीन ऑप्शन(Everyone, My Contacts, or My Contacts Except) दिखाई देगें.

अगर Everyone को सेलेक्ट करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है.

अगर My Contacts का ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें केवल कॉन्टैक्ट ही वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकते हैं.

अंत में अगर My Contacts Except का ऑप्शन चुनते हैं तो इसके बाद कॉन्टैक्ट में से केवल उन लोगों को ही चुन सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वे आपको किसी ग्रुप में ऐड करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आईफोन में यूजर्स कैसे करें?

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो इसके ​लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर टैप करना होगा.

इस प्राइवेसी पर टैप करने के बाद ग्रुप के ऑप्शन पर टैप करना होगा.

इसके लिए अगले स्क्रीन पर आपको (Everyone, My Contacts and My Contacts Except) का ऑप्शन दिया होगा.

यहां पर आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं.