Whatsapp में आ रहा है यह नया फीचर, अब कोई और नहीं पढ़ पाएगा आपके प्राइवेट चैट
Whatsapp में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर आने वाला है. iPhone में फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस आईडी फीचर के आने की बात भी कही जा रही है.
WhatsApp में आ रहा है फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर (फाइल फोटो)
WhatsApp में आ रहा है फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर (फाइल फोटो)
Whatsapp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अभी तक आपके प्राइवेट चैट सुरक्षित नहीं होते थे. दूसरा कोई भी व्यक्ति आपके चैट पढ़ सकता था. हालांकि, अब ऐसा संभव नहीं होगा और आपने प्राइवेट चैट को सिक्योर कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Whatsapp में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर आने वाला है. इसके आ जाने के बाद जैसे आप फिंगरप्रिंट के जरिए अपना मोबाइल अनलॉक करते हैं वैसे ही Whatsapp को भी आप फिंगरप्रिंट के जरिए ओपन कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone में फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस आईडी फीचर के आने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को सिर्फ फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन ही मिलेगा.
यहां से कर सकेंगे फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन एनेबल
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी इस फीचर पर काम चल रहा है. यह Whatspp एंड्रॉयड के बीटा ऐप 2.19.3 में दिया जा रहा है. यह फीचर डिफॉल्ट में डिसेबल होगा. फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर ऐप के Settings > Account > Privacy में मिलेगा. फिंगरप्रिंट फीचर को एक्टिव हो जाने के बाद आपके Whatsapp के चैट कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा.
15 मार्च से राजधानी और शताब्दी में यात्रा हो जाएगी सस्ती, देखें वीडियो
TRENDING NOW
एंड्रॉयड के इन वर्जन्स के लिए होग उपलब्ध
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर को Whatsapp खोलने के लिए अपनी पहचान देने होगी. यह पूरे ऐप को प्रोटेक्ट करेगा. इस फीचर को किसी खास चैट विंडो को प्रोटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर भविष्य में उन सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा जो एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद का एंड्रॉयड वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं.
01:22 PM IST