Whatsapp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, वापस आ रहा ये सबसे पॉपुलर फीचर
इंसटेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है. कुछ समय पहने कंपनी ने स्टेटस पर पोस्ट करने वाले वीडियो की समय सीमा को 30 सेकेंड से कम करके 15 कर दिया था.
इंसटेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है. कुछ समय पहने कंपनी ने स्टेटस पर पोस्ट करने वाले वीडियो की समय सीमा को 30 सेकेंड से कम करके 15 कर दिया था. लेकिन, अब कंपनी वीडियों के समय को 30 सेकेंड कर रही है. ये अपडेट फिलहाल लेटेस्ट बीटा मोड 2.20.166 में देखा जाएगा.
WABetaInfo ने ट्वीट करके ये जानकारी शेयर की है. कंपनी ने ड्यूरेशन केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए बढ़ाया है. iOS यूजर्स के लिए अभी ये इसे नहीं बढ़ाया गया है. लेकिन, जल्द ही iOS यूजर्स भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच Whatsapp ने मैसेज को लेकर पाबंदी लगा दी है.
यूजर कई बार फॉरवर्ड हो चुके मैसेज को सिर्फ एक बार ही फॉरवर्ड कर पाएंगे. बता दें कि पहले एकसाथ 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की छूट थी. लेकिन Whatsapp ने इस नियम को बदल दिया है. Whatsapp ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें (Fake News) और जानकारियां (Information) फैलने से रोकने के लिए मैसेज फॉरवर्ड के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत Whatsapp ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही User या Group को भेजने देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें