आज के हाईटेक समय में देश के करोड़ों लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp Update) का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में WhatsApp काफी पॉपुलर है. इसी को देखते हुए कंपनी अपने इस ऐप में समय-समय पर कई सुधार करती रहती है. इस बार कंपनी ने अपने कॉलिंग सिस्टम में बदलाव किया है. कंपनी ने अब यूजर्स को इस ऐप में कॉल वेटिंग की सुविधा दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉल वेटिंग की भी मिलेगी जानकारी

अब यूजर्स को WhatsApp कॉल पर बात करते हुए भी कॉल वेटिंग के बारे में पता लग जाएगा. इससे पहले व्हाट्सऐप कॉल पर बात करते हुए यूजर को किसी अन्य कॉल के बारे में पता नहीं चलता था. बता दें कि यह खास सुविधा अभी सिर्फ iPhone यूजर्स को ही दी गई है. 

IOS यूजर के लिए है ये फीचर

बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ IOS वर्जन पर ही उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल Android यूजर इस फीचर का लाभ कब तक ले पाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. जो भी IOS यूजर हैं वे सभी लोग WhatsApp को अपडेट करके इस फीचर का का फायदा उठा सकते हैं. 

अन्य फीचर पर चल रहा है काम

इसके साथ ही व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज को लेकर भी एक नए फीचर पर काम कर रहा है. उस फीचर में व्हाट्सऐप का मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाएगा. फिलहाल फीचर को एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 के साथ टैस्टिंग चल रही है.

यहां देखें ज़ी बिज़नेस LIVE TV

यहां दिखती है कॉल

यूजर्स को बता दें कि इस समय iPhone में आने वाली व्हाट्सऐप कॉल, ऐप के कॉल लॉग के अलावा फोन के कॉल लॉग में दिखती है. कॉल के iPhone कॉल लॉग में रहने से यूजर उस पर क्लिक कर डायरेक्ट वॉट्सऐप कॉल कर सकता है. ऐसा एंड्रॉयड में नहीं है.