WhatsApp Feature Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अच्छा और बेहतर करने के लिए हर दिन नए-नए अपडेट लेकर आती रहती है. इसके कई ऐसे फीचर्स भी है जो यूजर्स को पता भी नहीं है लेकिन वो इनके बड़े काम के हैं. ऐसा ही एक फीचर हम आपको आज बता रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) खोले किसी को आसानी से रिप्लाई कर सकते हैं और मैसेज कर सकते हैं. जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं, वो है शॉर्टकट आइकन फीचर. इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा. 

शॉर्टकट आइकन का इस्तेमाल कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी वॉट्सऐप खोलें
  • राइट साइड में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें
  • अब More के ऑप्शन्स पर क्लिक करें
  • यहां Add Shorcut का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इससे चैट का शॉर्टकट होम स्क्रीन पर दिखेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना चैट खोल कर सकते हैं रिप्लाई

ऊपर बताए गए स्टेप्स की मदद से आप दूसरे चैट्स को भी होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं. ये फीचर आप उन चैट्स के लिए यूज कर सकते हैं, जिनके लिए आप वॉट्सऐप नहीं खोलना चाहते लेकिन रिप्लाई करना नहीं रोक सकते. 

इसके अलावा अगर आप बिना ऐप खोले सीधे रिप्लाई करना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन पैनल से भी जवाब दे सकते हैं. नोटिफिकेशन पैनल्स से केवल टेक्स्ट रिप्लाई ही किया जा सकता है. अगर आपको फोटो या वीडियो भेजनी है तो इसके लिए आपको चैट स्क्रीन खोलनी ही होगी. 

नया फीचर ला रही है वॉट्सऐप

वॉट्सऐप ने एक और नए फीचर्स लाने की ओर इशारा किया है. मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) अब नया स्टेटस लेकर आने वाला है. इस नए अपडेट के तहत वॉट्सऐप चैट के जरिए ही स्टेटस को देखा जा सकता है. ये एक तरह से फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instgram) की स्टोरीज की तरह काम करेगा. 

WABetaInfo के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, बीटा वर्जन 22.18.0.70 के जरिए वॉट्सऐप चैट पर ही डायरेक्टली स्टेटस को देखा जा सकेगा. ये अपडेट कुछ निश्चित बीटा वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए ये अपडेट अभी सभी लोगों को नहीं दिखाई देगा. इस फीचर का इस्तेमाल करके, जो कि थोड़ा थोड़ा स्टोरीज वाले फीचर्स से मिलता जुलता होगा यूजर्स फोटो और वीडियोज अपने स्टेटस पर डाल सकते हैं और ये फोटो और वीडियो 24 घंटे बाद अपने आप डिसअपीयर हो जाएंगे.