WhatsApp Emoji Reaction: चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए और मजेदार अपडेट्स लेकर आती रहती है, जिससे कि उनके इंटरेस्ट बना रहे है. ऐसे ही एक नए अपडेट के तहत मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने ऐलान किया कि अब यूजर्स किसी भी इमोजी के साथ चैट पर रिएक्ट कर सकते हैं. अभी वर्तमान में यूजर्स केवल 6 इमोजी के ऑप्शन के साथ किसी चैट पर रिएक्ट (WhatsApp Emoji Reaction) कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने अब इस पर से यह लिमिट हटा दी है.

जुकरबर्ग ने किया पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हम व्हाट्सएप पर रिएक्शन के रूप में किसी भी इमोजी (WhatsApp Emoji) का उपयोग करने की क्षमता शुरू कर रहे हैं."

जुकरबर्ग ने इसी के साथ अपने कुछ पसंदीदा इमोजी का भी जिक्र किया, जिसमें रोबोट, फ्रेंच फ्राइज़, समुद्र में सर्फिंग आदि शामिल है.

इस फीचर पर भी कर रहा काम

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो iOS यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को हर किसी से छिपाने की सुविधा देगा. अभी तक iOS यूजर्स अपना 'लास्ट सीन' स्टेटस को कॉन्टैक्ट्स, कुछ चुनिंगा लोग या किसी से नहीं शेयर करना चुन सकते थे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इसके साथ ही एक और इम्पॉर्टेंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट भी कर सकेंगे.

लेकर आया है कई शानदार फीचर्स

पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप ने प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल (WhatsApp Voice Call) से जुड़े कई नए अपडेट जारी किए हैं, जो यूजर्स को एक बेहद शानदार एक्सपीरिएंस देने का दावा करते हैं. इसमें ग्रुप कॉल के दौरान बैनर नोटिफिकेशन के साथ-साथ प्रतिभागियों को म्यूट करना शामिल है.