WhatsApp पर Emoji's भेजने से पहले समझें कब कौन-सा भेजना है, इन इशारों का आखिर मतलब क्या है?
WhatsApp Emoji: क्या आप जानते हैं कि कई बार आप कुछ इमोजी (Right Emoji To Use) का गलत इस्तेमाल करते हैं.
WhatsApp Emoji: डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को लिखने का चलन कम और इमोजी भेजने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. WhatsApp से लेकर इंस्टाग्राम तक, ट्विटर लेकर फेसबुक तक, इमोजी का इस्तेमाल हर जगह होता है. इमोजी हर तरह के हैं, तकिया, कंबल, चश्मा, गिफ्ट हर तरह के इमोजी उपल्ब्ध हैं. सालों से इस्तेमाल हो रहे इमोजी का मतलब आज भी समझने में लोग नाकामयाब हैं. तो चलिए जानते हैं, इमोजी का सही मतलब.
गलतफहमी न रखें, सही इमोजी भेजना सीखें
वैसे क्या आप जानते हैं कि कई बार आप कुछ इमोजी (Right Emoji To Use) का गलत इस्तेमाल करते हैं. आप भी जानिए ऐसी कौन-सी इमोजी हैं जिन्हें लेकर आप गलतफहमी में हैं और आपकी सोच से अलग वो किन भावनाओं को दर्शाने के लिए होती हैं. जानिए हाथ वाली इन इमोजी का सही मतलब और आगे से इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
किस इमोजी का क्या है मतलब और कब भेजें
👍
ये इमोजी है थम्स-अप इमोजी. किसी बात से सहमत होने के लिए इस इमोजी का उपयोग किया जाता है
👎
थम्स डाउन इमोजी का इस्तेमाल लोग नापसंद के लिए करते है.
👌
इस इमोजी को ओके कहा जाता है. जैसे हमें किसी ने कोई फोटो भेजी और अगर हमें वो अच्छी लगी तब हम इस इमोजी का इस्तेमाल करते है.
🙏🤲
प्रार्थना और नमस्ते के लिए इस्तेमाल की जाती है ये इमोजी, ज्यादतर आपने देखा होगा वाट्सऐप में आपको कोई भगवान की फोटो भेजता है तो आप उसमें प्रार्थना वाला इमोजी बना देते है .
✌️
दो अंगुली ऊपर किए हुए हाथ को पीछे की तरफ से दिखाए गए इस इमोजी को पीस यानी शांति के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिसका इस्तेमाल गुड नाइट आदि के समय किया जा सकता है.
💪
इसे Flexed Bicep emoji इमोजी तहा जाता है. इसका इस्तेमाल पावर, सक्सेस आदि के लिए किया जाता है.
👏
इसे क्लेपिंग हैंड कहा जाता है. यानी आप ताली बजाने के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
👈👉👆👇☝️
इस तरह की इमोजी किसी को भी पॉइंट करने के लिए किया जाता है. यह हर साइड के लिए अलग अलग इमोजी है.
👊✊🤛🤜
इन्हें फिस्ट इमोजी कहते हैं. इस इमोजी का इस्तेमाल हाथ मिलाने और हाइ फाइव आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वाट्सऐप पर इस इमोजी का अक्सर यूज किया जाता है.
✋🖐️
ये हाथ उठाने की इमोजी है. ये किसी भी चीज को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
🤙
अगर आप सामने वाले को कॉल करने के लिए कहते है तो ये इमोजी का साइन जरूर भेजते है. इसको कॉल इमोजी कहा जाता है.