आने वाला है व्हाट्सएप का ये धमाकेदार फीचर्स, भेजे गए मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट
यूजर्स जब भेजे गए मैसेज को एडिट करेंगे तब मैसेज के साथ एडिटेबल दिख सकता है. साथ ही मैसेज को एडिट करने के लिए एक समय सीमा भी हो सकती है.
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर्स लाने जा रहा है. नए फीचर्स के जरिए यूजर्स पहले से भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. इससे भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की आवश्कता कम होगी, क्योंकि इसे एडिट किया जा सकेगा. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इस फीचर्स को जल्द ला सकती है. हालांकि, यूजर्स जब भेजे गए मैसेज को एडिट करेंगे तब मैसेज के साथ एडिटेबल दिख सकता है. साथ ही मैसेज को एडिट करने के लिए एक समय सीमा भी हो सकती है.
गलती से भेजे गए मैसेज को कर सकेंगे एडिट
यूजर्स को इस फीचर के जरिए गलती से भेजे गए मैसेज को एडिट करने में आसानी होगी. हालांकि, कंपनी इस खास फीचर काम कर रही है. व्हाट्सएप के खास फीचर के आते ही एप के वर्जन को अपडेट करना होगा क्योंकि पुराने वर्जन में नए फीचर की सुविधा नहीं होगी. वॉट्सऐप अपने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा के नए एंड्राइड अपडेट 2.22.20.12 के लिए तैयार कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि नया फीचर कब तक आएगा. कंपनी इस फीचर को एक्सपर्ट्स को फीचर की टेस्टिंग के लिए प्रोवाइड कर सकती है.
पुराने मैसेज को भी सर्च कर सकेंगे
इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने कई अपने यूजर्स के लिए कई अपडेट किए. यूजर्स आने वाले दिनों में तारीख की मदद से पुराने मैसेज को सर्च कर सकेंगे. wabetainfo ने इस अपडेट से जुड़ा एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप चैट सेक्शन में एक नया कैलेंडर आइकन जोड़ने वाला है. कैलेंडर में यूजर्स जो भी डेट एंटर करेंगे उस दिन की चैट यूजर्स को तुरंत विंडो पर दिखाई देने लगेगी. हालांकि, अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में इस फीचर को आने में थोड़ा वक्त लगेगा.
ऑनलाइन स्टेटस छिपाने का फीचर भी
META की स्वामित्व वाली कंपनी ने अगस्त में ऑनलाइन स्टेटस छिपाने का भी ऑप्शन दिया था. WaBetaInfo के मुताबिक, ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने की क्षमता एड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है, जो व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉइड 2.22.20.9 वर्जन के साथ आता है. यह एप की सेटिंग में नई प्राइवेसी ऑप्शन लाता है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी अंतिम बार देखे गए स्टेटस को 'कोई नहीं', 'संपर्क' और 'सभी' में बदल सकते हैं.