WhatsApp के बाद अब Instagram में आएगा जबरदस्त फीचर, यूजर्स के लिए जल्द करेगा रोलऑउट
Whatsapp के खास फीचर Disappearing Message लॉन्च ऐलान के बाद अब इंस्टाग्राम भी इस जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है. दुनिया का मशहूर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पिछले काफी समय से इस फीचर पर काम कर रहा है.
Whatsapp के खास फीचर Disappearing Message लॉन्च ऐलान के बाद अब इंस्टाग्राम भी इस जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है. दुनिया का मशहूर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पिछले काफी समय से इस फीचर पर काम कर रहा है. इंस्टाग्राम में आने वाले इस फीचर से भेजे गए मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को जल्द लॉन्च कर सकता है. हालांकि, ऑफिशियल इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
Disappearing Message फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज की टाइमिंग खुद सेट कर सकता है. इसके बाद वो मैसेज तय टाइमिंग के मुताबिक खुद डिलीट हो जाएगा. फीचर में यूजर्स को 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता और 1 महीने और 1 साल का टाइम चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जिस मैसेज पर यूजर टाइम सेट करेगा, उस मैसेज पर एक क्लॉक बनकर आ जाएगी.
वॉट्सऐप पर कैसे काम करेगा ये फीचर?
डिसअपीयर फीचर ग्रुप चैट की तरह ही काम करता है. लेकिन, ग्रुप चैट में ये फीचर ग्रुप एडमिन ही कर सकता है. जबकि, नॉर्मल चैट में ये किसी यूजर के प्रोफाइल मेन्यू में दिखेगा. ‘Delete Messages’ ऑप्शन पर क्लिक करने से एक विंडो खुल जाएगी. विंडो के जरिए यूजर यह सिलेक्ट कर पाएगा कि कितने समय के बाद मैसेज को डिलीट करना चाहता है. एक बार ऑप्शन चुनने के बाद हर बार चैट नोटिफिकेशन पर मैसेज के पास एक छोटा वॉच आइकन बनकर आएगा. इससे ये पता चलेगा कि मैसेज कितने समय बाद डिलीट होगा.
इंस्टग्राम ने दिया इशारा
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को पहली बार रिवर्स इंजीनियरिंग विशेषज्ञ Jane Manchum Wong ने देखा और अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया. अपने ट्वीट में Jane ने एक GIF शेयर किया, जिसमें डार्क मोड में दिखाया गया है कि Instagram पर किस तरह मैसेज अपने आप डिलीट होंगे. इसके जवाब में Instagram की तरफ से मैसेज में यह बताया गया है कि वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है. लेकिन, ये फीचर कब तक रोलआउट होगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ट्विटर ने भी शुरू की टेस्टिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भी एक ऐसे ही फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिसे कंपनी ने Fleets नाम दिया है. ये फीचर यूजर्स को ऐसे ट्ववीट करने की सुविधा देगा जो कि 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे. साथ ही Fleets पोस्ट में कोई रिट्वीट, लाइक या कमेंट नहीं कर सकेगा.