WhatsApp Web Update: व्हाट्सऐप के आने के बाद किसी को मैसेज करना या बातचीत करना बहुत आसान हो गया. व्हाट्सऐप पहले एक मोबाइल एप्लीकेशन (mobile application) के तौर पर लॉन्च की गई लेकिन बाद में डेस्कटॉप पर भी इसकी जरूरत महसूस होने लगी है और कंपनी ने व्हाट्सऐप वेब की शुरुआत की. व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप के बाद डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप से कम्यूनिकेट करना आसान हो गया. हालांकि कंपनी की तरफ से इस एप्लीकेशन में जो भी अपडेट किए जाते हैं, वो पहले मोबाइल ऐप में होते हैं और बाद में इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आते हैं.

डेस्कटॉप पर फोटो एडिट करने का ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कंपनी व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए एक राहत की खबर लेकर आई है. जल्द ही कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर एक अपडेट लाने वाली है, जिसके जरिए यूजर्स डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप वेब के जरिए फोटो भी एडिट कर पाएंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि कुछ समय बाद मैसेजिंग ऐप में कई सारे बदलाव आने वाले हैं और कंपनी वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट करने वाली है. इस नए अपडेट का वर्जन 2.2130.7 होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इस रिपोर्ट की माने तो इस नए वर्जन में व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वो है फोटो एडिट करना. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर ये बेटा वर्जन आपके डेस्कटॉप या व्हाट्सऐप वेब में आ चुका है तो किसी दूसरे व्यक्ति को फोटो भेजने से पहले आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए आप एडिट करने के बाद फोटो को भेज सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को इमोजी, स्टीकर्स और टेक्स्ट भी जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा. 

क्या इस नए फीचर का स्टेटस?

ये नया फीचर अभी व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए अभी भी रोलआइट किया जा रहा है. हालांकि सभी यूजर्स को इसका लाभ मिलने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे इसका रोलआउट कर रही है. 

हाल ही में लॉन्च किया था View Once फीचर

इससे पहले कंपनी ने ऑफिशियली व्यू वंस (View Once) फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके आपको कोई भी ट्रिक इस्तेमाल नहीं करनी है. बता दें View Once फीचर की खासियत है कि यदि आप एक बार फोटो और वीडियो देख लेते हैं तो वह अपने आप डिलीट हो जाएंगे. (Whatsapp ka View once Feature launch) ठीक ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम ने काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था, जिसका यूजर्स इस्तेमाल करते आ रहे हैं.