WhatsApp पर लोगों का ट्रस्ट घटा, ऐप डाउनलोड में भारत में 80% गिरावट!
सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्स ऐप (WhatsApp data breach) पर दुनियाभर में सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में लोग अब व्हाट्सऐप की जगह नया विकल्प खोज रहे हैं.
सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्स ऐप (WhatsApp data breach) पर दुनियाभर में सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में लोग अब व्हाट्सऐप की जगह नया विकल्प खोज रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में व्हाट्स ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने वालो लोगो की संख्या में कमी नज़र आई है. व्हाट्स ऐप गूगल प्ले स्टोर पर most downloaded apps की कैटेगरी में पहले नंबर से गिरकर नीचे आ गया है.
पिछले सप्ताह खबरें आई थीं कि पेगासस के जरिए लगभग दो दर्जन पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और वकीलों की जासूसी की गई है. यह जासूसी मई तक चली. गौरतलब है कि मई में देश में लोकसभा चुनाव हुए थे.
अब ऐसे मे व्हाट्स ऐप पर हुए डाटा लीक होने का फायदा बाकी एन्ड टु एन्ड मैसेजिंग एप और कॉलिंग ऐप्स को मिल रहा है और लोगों द्वारा इस तरह की एप को ज़्यादा डाउनलोड किया जा रहा है.
फोटो : ( डेली केटेगरी रैंकिंग, आंकड़े - सेंसर टॉवर - नोट : Google अकाउंट में एक डाउनलोड एक अकाउंट के हिसाब से)
आपको बता दें कि व्हाट्स ऐप ने यह माना है कि उसके एप के जरिए पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी हुई. व्हाट्स ऐप के मुताबिक भारत में 1400 लोगों के व्हाट्स ऐप की जासूसी हुई.
इस जासूसी के लिए इजराइली कंपनी एनएसओ पेगासस नाम का Malware इस्तेमाल कर रही थी. व्हाट्सएप ने कैलिफोर्निया की अदालत में इजराइली कंपनी पर मुकदमा किया है.