WhatsApp पर किसी ने कर दिया फ्रॉड ग्रुप में एड? नया सेफ्टी फीचर करेगा अलर्ट, खोलेगा पूरी कुंडली
WhatsApp Context Card Feature: वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. ये फीचर आपको अनचाहे और अनजान ग्रुप्स में जुड़ने से छुटकारा देगा. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp Context Card Feature: वॉट्सऐप जहां लोगों को जोड़ने का काम करता है. वहीं, साइबर ठगी का भी एक बड़ा जरिए बन गया है. साइबर ठगी को रोकने के लिए वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आया है, जिसके जरिए आप अनजान चैट इनवाइट और फर्जी ग्रुप में जुड़ने से बच जाएंगे. इस नए फीचर का नाम Context Cards है, जिसे मेटा के वॉट्सऐप के हेड Will Cathcart ने खुद अपने चैनल के जरिए बताया. जानिए किस तरह से काम करेगा ये नया फीचर.
WhatsApp Context Card Feature: कैसे काम करेगा Context Cards Feature
Context Card फीचर किसी भी ग्रुप की डीटेल जानकारी देगा, जिसका इनवाइट आपको अचानक से मिला है. इस फीचर के स्क्रीनशॉट के मुताबिक आपको पता चलेगा कि जिसने आपको ग्रुप में जुड़ने का इनवाइट भेजा है या फिर ग्रुप में एड किया है, वो आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में हा या नहीं. अगर कोई कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है और उसने आपको ग्रुप में एड किया है तो इसकी जानकारी मिलेगी. इससे आप ग्रुप से एग्जिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा ग्रुप का इनवाइट किया है उसे कब क्रिएट किया है इसकी जानकारी भी मिलेगी.
WhatsApp Context Card Feature: सेफ्टी फीचर के तहत मैसेज को कर सकेंगे रिपोर्ट
वॉट्सऐप के वीडियो के मुताबिक सेफ्टी फीचर के तहत आप ग्रुप में किसी मैसेज को भी रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज पर लंबा टैप करना होगा. इसके बाद आपके सामने रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा. यदि आप किसी मैसेज को रिपोर्ट करेंगे तो किसी को भी इसका नोटिफिकेशन नहीं भेजा जाएगा. इसके अलावा आप ग्रुप्स को भी रिपोर्ट कर सकेंगे. ग्रुप को रिपोर्ट करने के लिए ग्रुप चैट इन्फो ऑप्शन पर जाना होगा. ग्रुप को रिपोर्ट करेंगे तो अन्य किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.
वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई फीचर पर काम कर रहा है. नए फीचर के तहत आप वॉइस नोट के अलावा वीडियो नोट भी बना सकते हैं. इससे आप शॉर्ट वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. इसके अलावा चैनल में अब आप मैसेज के अलावा GIF भी भेज सकते हैं. वहीं, वॉट्सऐप कॉल पर डायलर फीचर जोड़ने की तैयारी की गई है. इस फीचर से आप नंबर डायल कर कॉल कर सकेंगे.