WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में कंपनी ने Channel फीचर रोलआउट किया था. कंपनी दो और नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है, जिसमें से एक को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. वहीं, दूसरी फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है. आइए जानते हैं कैसे करेंगे काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में Channels के दो नए फीचर्स की जानकारी मिली है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप Channels के लिए मैसेज रिएक्शन फ्लिटर फीचर रोल आउट कर रही है. इसकी मदद से अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उनके कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किस यूजर ने चैनल पर आए अपडेट के लिए क्या रिएक्शन दिया है.

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, अपडेट पर किए गए रिएक्शन देखने के लिए रिएक्शन लिस्ट ओपन करने पर अब दो ऑप्शन All और Contacts मिल रहे हैं. All सेक्शन में चैनल्स से जुडे़ सभी लोगों के रिएक्शन दिखाई देंगे. वहीं, Contacts सेक्शन पर क्लिक करके आप उन लोगों के लिए रिएक्शन देख पाएंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं.

फिलहाल, यह फिल्टर WhatsApp beta for Android 2.23.23.3 update को इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर के लिए उपलब्ध है. इसे जल्द अपडेट के साथ सभी के लिए लाया जाएगा.

चैनल में शेयर कर पाएंगे वॉइस मैसेज

इसके अलावा, व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए एक और नए फीचर Voice Messages and Stickers पर काम कर रहा है. इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि यह किस लिए है. फीचर की मदद से चैनल्स में वॉइस मैसेज और स्टिकर्स शेयर कर पाएंगे.

WhatsApp beta for Android 2.23.23.2 update से व्हाट्सऐप चैनल्स के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है. WABetainfo की रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, क्रिएट भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ अपने चैनल्स में वॉइस मैसेज शेयर कर पाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें