WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए अपडेट लेकर आता है, जिसमें उन्हें आकर्षक फीचर मिलते हैं. इन फीचर्स में उन्हें नए-नए टूल मिलते हैं, जो उनके चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं. इसी तरह WhatsApp इस बार अपने यूजर्स के लिए इमेज एडटिंग के लिए नया ब्लर टूल लेकर आई है.

पर्सनल डीटेल्स को छुपाने में आएगा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp के नए ब्लर टूल की सहायता से यूजर्स किसी इमेज को शेयर करते समय पूरी इमेज या उसके किसी खास हिस्से को ब्लर कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप अपने दोस्तों या किसी भी परिचित के साथ कोई इमेज शेयर करते वक्त उस हिस्से को छुपा सकते हैं, जिसमें आपकी कोई गोपनीय जानकारी- जैसे- कोई पर्सनल डीटेल्स, एड्रेस या अन्य कोई निजी डेटा हो.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

यूजर्स को होगी आसानी

अभी तक WhatsApp यूजर्स किसी इमेज को शेयर करते समय अगर कोई जानकारी छुपाना चाहें, तो उसे क्रॉप कर सकते हैं या फिर उसके ऊपर कोई इमोजी चिपका सकते हैं. यूजर्स के पास इसे ब्लर करने के लिए कोई डेडिकेटेड ऑप्शन नहीं था. 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल WhatsApp अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है. इसमें WhatsApp के बीटा वर्जन 2.22.7.1 पर कैसा दिखेगा इसकी झलक सामने आई है.

कैसे काम करेगा टूल

WhatsApp का यह नया टूल एक ड्राइंग एडिटर अपडेट होगा, जिसमें आप किसी इमेज के जिस हिस्से को छुपाना चाहते हैं, उसे आप आसानी से ब्लर कर सकते हैं. इसके लिए आप इमेज के उस हिस्से से पर स्वाइप करके आसानी से ब्लर कर सकते हैं.

क्रिएट पोल फीचर्स पर हो रहा काम

WhatsApp जल्द ही आपको ग्रुप चैट में पोल करने के लिए एक फीचर लॉन्च करने वाली है. ये फीचर प्रतिद्वंद्वी चैट ऐप टेलीग्राम और ट्विटर पर पहले से ही उपलब्ध है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. (WhatsApp Upcoming Features) हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले कुछ हफ्तों में बीटा वर्जन (WhatsApp Beta) के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.