WhatsApp ने मार्च में भारत में 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, इस वजह से उठाया सख्त कदम
WhatsApp Ban: एक से 31 मार्च, 2022 के बीच WhatsApp ने 18.05 लाख भारतीय खातों के दुरुपयोग की जानकारी सामने आने पर इनपर प्रतिबंध लगाया है. भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिये की गई.
WhatsApp Ban: व्हाट्सऐप ने मार्च में 18.05 लाख भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. ऐसा यूजर्स से मिली शिकायतों और इस प्लेटफॉर्म पर सेवा शर्तों के उल्लंघन को रोकने के लिए आंतरिक व्यवस्था के तहत किया गया. सोशल मीडिया कंपनी की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले डिजिटल मंच के लिए हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट (Compliance Report) पब्लिश करनी जरूरी है. इन रिपोर्ट्स में शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का डीटेल्स होता है.
व्हाट्सऐप ने जारी की रिपोर्ट
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एक से 31 मार्च, 2022 के बीच व्हॉट्सएप ने 18.05 लाख भारतीय खातों के दुरुपयोग की जानकारी सामने आने पर इनपर प्रतिबंध लगाया है. भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिये की गई. व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘जैसा कि ताजा मासिक रिपोर्ट में उल्लेख है, कंपनी ने मार्च महीने में 18 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित किया है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वहीं कंपनी ने कहा कि, वर्षो से हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है. मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने फरवरी में 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया था.