WhatsApp Action: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने जून महीने में एक बड़ा एक्शन लिया है और इस महीने 22 लाख से ज्यादा अंकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी ने इस जानकारी के लिए एक रिलीज जारी की है और 22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन करने वाली बात बताई. बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर हमेशा सतर्क रहता है और इसी सिलसिले में कंपनी ने यह कदम उठाया है. वॉट्सऐप ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2021 के अंतर्गत इस रिपोर्ट को जारी किया है. 

22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने अपनी रिलीज में जानकारी दी कि 1 जून 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच 22,10,000 अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स को यूजर से मिली शिकायत के आधार पर बैन किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने उन वॉट्सऐप अकाउंट्स को भी बैन किया है, जो भारतीय आईटी कानून का उल्लंघन कर रहे थे. 

जून महीने में मिली थी 632 शिकायतें

बता दें कि वॉट्सऐप की और से जारी रिलीज में जानकारी दी गई थी कि जून महीने में कंपनी को 600 से ज्यादा शिकायतें मिली थी. इनमें से 64 शिकायतों पर एक्शन ले लिया गया है. बता दें कि मई महीने में भी वॉट्सऐप को 528 शिकायतें मिली थीं, जिनमेंसे 24 शिकायतों पर कार्रवाई की गई थी. मई महीने में 19 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया गया है. 

क्यों बैन होते हैं अकाउंट्स?

जो भी वॉट्सऐप अकाउंट नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते, उन्हें बैन कर दिया जाता है. कंपनी के नियमों और शर्तों के मुताबिक, कोई भी वॉट्सऐप पर गैर कानूनी, अश्लील, धमकाने-डराने और नफरत फैलाने वाला कंटेंट शेयर नहीं कर सकता. 

क्या है नया आईटी रूल, 2021?

नई आईटी नियम के मुताबिक, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स रखने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने एक रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है. इस रिपोर्ट में कंपनी को मिली शिकायतें और उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी देनी होगी.