WhatsApp से ऑर्डर करें किराने का सामान, कंपनी के CEO ने पेश किया खास फीचर, ये हैं डीटेल
WhatsApp Grocery Shopping: अब जल्द ही वॉट्सऐप अपने यूजर्स को किराने का सामान डिलिवर करने की भी सुविधा दे रहा है. मेटा के सीईओ ने इस अपडेट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है.
WhatsApp Grocery Shopping: वॉट्सऐप तो आप चलाते ही होंगे. आज के समय में शायद ही कोई होगा जो वॉट्सऐप ना चलाता हो. अभी तो वॉट्सऐप आपको मैसेज, वीडियो, ऑडियो भेजने या वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल करने की सुविधा देता है लेकिन मान लो अगर वॉट्सऐप जल्द आपको ग्रॉसरी शॉपिंग की भी सुविधा देने लगे, तो कितना मजा आ जाएगा. जी हां, ये सुविधा जल्द ही वॉट्सऐप अपन ग्राहकों को देने वाला है. इसके लिए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बड़ा ऐलान भी किया है और बताया है कि किराने का सामान मंगवाने के लिए रिलायंस रिटेल कंपनी जियोमार्ट (Jiomart) ने मेटा के साथ हाथ मिलाया है. इस करार के तहत अब ग्राहक वॉट्सऐप की मदद लेकर जियोमार्ट के जरिए किराने का सामान ऑर्डर कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा ये फीचर
बता दें कि दोनों ही कंपनी ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है, जिसके अनुसार वॉट्सऐप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा. यूजर्स इस लिस्ट में से किराने के सामान को कार्ट में डालकर पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट करने के बाद आपका सामान ऑनलाइन ही घर पर डिलिवर हो जाएगा.
मार्क जुकरबर्ग ने जताई खुशी
मेटा के सीईओ और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने में काफी खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये वॉट्सऐप पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस है.
इस नंबर पर Hi भेजकर करें खरीदारी
अपने साझा बयान में कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स वॉट्सऐप पर जियोमार्ट नंबर 7977079770 पर Hi लिखकर मैसेज भेज सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद कस्टमर आपकी की प्रक्रिया फॉलो कर अपनी खरीदारी कर सकते हैं और पेमेंट करके ऑर्डर को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है ताकि कंपनी के ग्राहकों का एक्सपीरियंस बेहतर हो और कंपनी के ग्राहक ऐप से जुड़े रहे.
पिछले दिनों भी वॉट्सऐप ने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए काफी फीचर्स और नए अपडेट्स जारी किए थे. वॉट्सऐप की ओर से अपने यूजर्स को बनाए रखने और एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपनी ऐप में लगातार बदलाव करता रहता है.