कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को प्रशिक्षण देने के लिए whatsapp से हाथ मिलाया है. इसके तहत उन्हें यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वे किस प्रकार से वाट्सऐप बिजनेस एप की मदद से अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. सोमवार को इसकी घोषणा की गई. फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्सऐप और सीआईआई मिलकर सीआईआई के प्रौद्योगिकी सुविधा केंद्र के माध्यम से भारतीय एसएमई के बिजनेस संचार को बढ़ाने के लिए काम करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस केंद्र की स्थापना 2016 में की गई थी और इसका लक्ष्य एसएमई में प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों को लेकर जागरुकता बढ़ाना है, ताकि वे और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें. सीआईआई के कार्यकारी अध्यक्ष नीरजा भाटिया ने कहा, "यह केंद्र अपने प्रौद्योगिकी भागीदारों को अपने बाजार का विस्तार करने और देशभर के एसएमई तक अपने उत्पादों और सेवाओं को पहुंचाने का अवसर मुहैया कराएगा."

वाट्सऐप बिजनेस ऐप को जनवरी में पेश किया गया है, जिसका लक्ष्य एसएमई को अपने ग्राहकों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. दुनियाभर में वाट्सऐप बिजनेस ऐप का 30 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. 

वाट्सऐप के पब्लिक पॉलिसी मैनेजर बेन सपल ने कहा, "छोटे व्यापारों को अपने ग्राहकों से कहीं भी कभी भी जुड़ने की जरूरत होती है. वाट्सऐप बिजनेस ऐप से छोटे व्यवसाय बड़ी आसानी से और प्रभावी ढंग से अपने ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हैं."

रेलवे से जुड़ी सूचनाएं भी whatsapp पर

वाट्सऐप पर अब ट्रेन की ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल ट्रेन का नंबर डालना होगा, जिसके कुछ ही देर में ट्रेन से जुड़ी जानकारी आपको वॉट्सऐप  मिल जाएगी. आपको अपने फोन में 7349389104 नंबर को सेव करना होगा. इसे उस स्थान के नाम से सेव करना होगा जिससे उस ट्रेन को चलना है. इसके बाद आप किसी भी ट्रेन का नंबर इस नंबर पर सेंड कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको ट्रेन की अपटेड स्थिति इस नंबर से मिल जाएगी.

(इनपुट एजेंसी से)