Whatsapp में होने वाला है एक और बदलाव, यूजर्स को मिलने जा रहा है नया फीचर
हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने 10 साल पूरे किए हैं. इन 10 सालों में वॉट्सऐप ने काफी बदलाव किए हैं. अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एडवांस सर्च फीचर लाने जा रहा है.
सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है. हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने 10 साल पूरे किए हैं. इन 10 सालों में वॉट्सऐप ने काफी बदलाव किए हैं. अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एडवांस सर्च फीचर लाने जा रहा है. अभी इसका बीटा वर्जन मौजूद है. टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या होगा नए फीचर में खास
एडवांस सर्च फीचर मिलने से यूजर्स के लिए अलग से फोटोज, GIFs, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, लिंक्स और ऑडियो सर्च करने का ऑप्शन होगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्क्रीन रिपोर्ट करती है कि यूजर्स के स्टोरेज में कितनी मीडिया फाइल्स सेव हैं. इसकी मदद से यह फोटोज और वीडियो को फिल्टर करता है.
सर्च हिस्ट्री भी दिखाएगा नया फीचर
एडवांस सर्च फीचर की खास बात यह होगी कि वह यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को भी दिखाएगा. हालांकि, इसे आसानी से क्लियर किया जा सकेगा. एक और खासियत यह है कि यूजर्स किसी एक मीडिया फॉर्मेट को सेलेक्ट करेंगे तो उस फॉर्मेट की सभी फाइल्स वह देख सकते हैं.
की-वर्ड्स से सर्च होगी फाइल
यूजर्स के लिए यह काफी आसान होगी कि वह सर्च रिजल्ट का प्रिव्यू कर सके. यूजर्स को इसके लिए अलग से एक-एक सर्च रिजल्ट को ओपन करके नहीं देखना होगा. सर्च रिजल्ट को देखने के लिए की-वर्ड्स लिखकर फिल्टर किया जा सकेगा. यूजर्स GIFs, डॉक्यूमेंट्स या लिंक्स पर टैप करके फोटोज और वीडियो की तरह इन्हें भी सर्च कर पाएंगे.
IoS पर चल रही है टेस्टिंग
अभी वॉट्सऐप अपने इस फीचर को आईओएस पर टेस्ट कर रहा है, जल्द ही इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड पर भी होगी. जल्द ही आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही ग्रुप इनविटेशन और डार्क मोड जैसे फीचर्स भी आने वाले हैं. इससे पहले वॉट्सऐप ने स्क्रीन लॉक जैसे फीचर और पिक्चर-इन-पिक्चर भी जोड़ा था. ऐड किया गया है.