VIDEO : आपका WhatsApp पहले से हो गया और दिलचस्प, फ्रेंड सर्किल बढ़ाने का आइडिया लाया
व्हाट्सएप ऐसा फीचर लाया है जिससे आपकी दोस्ती और मजबूत होगी.
सोशल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप (WhatsApp) ऐसा फीचर लाया है जिससे आपकी दोस्ती और मजबूत होगी. लेकिन यह फीचर एप को अपडेट करने के बाद ही मिलेगा. इस फीचर का नाम है स्टीकर फीचर. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही वह आईफोन यूजर के लिए टच आईडी और फेसआईडी फीचर भी लाने की सोच रहा है.
कैसे करें अपडेट
व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और एप को सर्च कर उसमें अपडेट का बटन प्रेस कर दें. अपडेट का साइज 30 एमबी है. इसके बाद एप को इन्स्टाल कर लें. चैट थ्रेड में आपको इमोजी बटन मिलेगा. इसके बॉटम में स्टीकर वाला फीचर मिलेगा. पहले के फीचर में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
सरकार ने अफवाहों पर लगाई फटकार
इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने गूगल, ट्विटर, व्हट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कहा है कि वह अशांति फैलाने वाले संदेशों, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये कड़े कदम उठाए. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कहा है कि उन्हें ऐसे संदेशों, साइबर अपराधों और ऐसी अन्य गतिविधियां जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचता को फैलने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जानी चाहिए.
अधिकारियों ने इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कहा है कि वह ऐसी प्रणाली भी तैयार रखें जिसमें जांच के सिलसिले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा मांगी जाने वाली सूचना तुरंत उपलब्ध हो. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फेसबुक और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिनमें सोशल मीडिया में जारी किये गये घृणा फैलाने वाले संदेशों की वजह से हिंसा की वारदातें हुई हैं. इसमें कई संदेश महिलाओं के खिलाफ भी जारी हुए हैं लेकिन इंटरनेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां जिनमें से कइयों के मुख्यालय भारत से बाहर हैं-जरूरी जानकारी देने से पीछे हटती रहीं हैं.