भारत में वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत अधिक लोकप्रिय है और कई लोग WhatsApp के बिना एक दिन भी नहीं बिता सकते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर आपका वॉट्सऐप एकाउंट अस्थाई रूप से बैन (Temporarily banned) हो जाए तो क्या होगा. आपकी थोड़ी सा लापरवाही के चलते ऐसा हो सकता है और अगर आपने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आपका एकाउंट हमेशा के लिए (permanently banned) हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके मोबाइल पर वॉट्सऐप यूज करते समय Temporarily banned का मैसेज आ रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपके मोबाइल में ऑफिशियल वॉट्सऐप ऐप की जगह वॉट्सऐप का अनसपोर्टेड वर्जन लोड है. अगर आपने जल्द ही ऑफिशियल वॉट्सऐप ऐप पर स्विच नहीं किया तो आपका वॉट्सऐप एकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है.

WhatsApp Plus और GB WhatsApp जैसे अनसपोर्टेड ऐप वॉट्सऐप का प्रतिरूप हैं. ये ये अनऑफिशियल ऐप हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी ने डेवलप किया है और ये सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हैं. वॉट्सऐप इन थर्ड पार्टी ऐप को सपोर्ट नहीं करता है, क्योंकि ये सही सिक्योरिटी प्रैक्टिस को लागू नहीं करते हैं.

ऑफिशियल वॉट्सऐप पर स्विच करने के लिए आपको पहले अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप लेना होगा. आपको अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करनी होगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कौन सा अनऑफिशियल ऐप डाउनलोड किया है. अनऑफिशियल ऐप का नाम पता करने के लिए More Options > Settings > Help > App info देखें. 

अगर आप WhatsApp Plus या GB WhatsApp के अलावा कोई दूसरा ऐप यूज कर रहे हैं, तो ऑफिशियल वॉट्सऐप डाउनलोड करने से पहले अपनी चैट हिस्ट्री जरूर डाउनलोड कर लीजिए.