क्या आपने इस्तेमाल किए WhatsApp के ये Secret फीचर्स? अगर नहीं...तो आज ही करें बड़े कमाल के हैं
आज के दौर में सभी WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. चैट से लेकर, वीडियो कॉल तक.. वॉट्सऐप ने मैसेज शेयरिंग को आसान बना दिया है. हालांकि, क्या आप ये 5 सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानते हैं?
![क्या आपने इस्तेमाल किए WhatsApp के ये Secret फीचर्स? अगर नहीं...तो आज ही करें बड़े कमाल के हैं](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/04/166145-redmi-2.png?im=FitAndFill=(1200,900))
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में आए दिन नए-नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने और सेफ्टी चेक रखने के लिए मेटा कई तरह के अपडेट लाता रहता है. हालांकि, हर रोज वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के बावजूद आप कई फीचर्स नहीं जानते होंगे. ये सीक्रेट फीचर्स बहुत कमाल के हैं पर लगभग लोग इनसे अंजान रहते हैं. इसी कड़ी में हम कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर्स शेयर करने वाले हैं, जो आपके लिए बेहद शानदार साबित हो सकते हैं.
स्क्रीन शेयरिंग
वॉट्सऐप के जरिए आप कभी भी किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं. अगर आपके दोस्त या परिवार आपसे दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए हम चुटकियों में उनसे कनेक्ट हो सकते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं, वीडियो कॉल पर आप स्क्रीन शेयर भी कर सकते हैं. अगर आपकी वर्किंग प्रोफाइल है तो ये आपके बेहद काम की चीज साबित हो सकती है. वॉट्सऐप पर स्क्रीन शेयर करने के लिए पहले किसी को वीडियो कॉल करें. उसके बाद आपको स्क्रीन शेयर का बटन दिखेगा. ऑन करने पर स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी और इसे बंद करने के लिए बस स्टॉप शेयरिंग बटन पर क्लिक करें.
शॉर्ट वीडियो मैसेज
वॉट्सऐप यूजर 60 सेकंड से कम की एक शॉर्ट वीडियो भेज सकता है. ये एक क्विक मैसेज की तरह होता है. इस फीचर को यूज करने के लिए वॉट्सऐप चैट पर बने कैमरा बटन को ऊपर की ओर स्लाइड करें. ये वीडियो 59 सेकंड पर खत्म हो जाएगी. ये बेहद मजेदार है!
सेफ्टी फीचर
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
वॉट्सऐप पर सेफ्टी बहुत जरूरी है इसलिए मेटा के नए अपडेट में यूजर एक ही जगह पर सारे सेफ्टी फीचर एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग टैब के प्रइवसी सेक्शन में जाना होगा. यहां आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपके कॉन्टैक्ट कर सकता है. यहां डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन या ऑफ किया जा सकता है.
चैट लॉक
अपनी प्रइवसी बनाए रखने के लिए एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर वॉट्सऐप के साथ-साथ किसी की भी पर्सन चैट को भी लॉक कर सकते हैं. लॉक करने के लिए आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं. वहीं, ऐप को लॉक करने के लिए एंड्रॉइड यूजर फिंगरप्रिंट सेंसर और iPhone यूजर फेस आईडी का यूज कर सकते हैं.
चैट पिन
वॉट्सऐप के हालिया अपडेट में अब यूजर चैट को पिन कर सकते हैं. किसी मैसेज को सेलेक्ट करने के बाद, टॉप-राइट साइड में 3 डॉट पर जाएं और फिर आपको "पिन" का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें. अब आपका मैसेज चैट पर पिन हो जाएगा. इसमें आप कोट्स, जरूरी बात या विश लिस्ट को पिन कर सकते हैं.
05:15 PM IST