Google Pay: क्या है गूगल पे की ट्रांजैक्शन लिमिट, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं डेली ट्रांजैक्शन लिमिट
Google Pay बेहद फेमस upi बेस्ड मनी ट्रांसफर ऐप है. सिंपल इंटरफेस होने के कारण इसे कई यूजर द्वारा पसंद किया जाता है. बड़ा यूजरबेस होने के कारण ये पैसे ट्रांसफर के लिए काफी प्रचलित जरिया है.
गूगल पे एक प्रचलित ऐप तो है लेकिन डेली ट्रांजैक्शन पर Google pay में आपको सिंगल डे ट्रांजैक्शन लिमिट देखने को मिलती है. आप एक दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं, इस पर गूगल पे ने लिमिट रखता है. लेकिन हो सकता है कि आप इसी पर आधारित बिजनेस करते हों जहां आपको पैसे के लेनदेन के लिए गूगल पे की जरूरत पड़ती है. और गूगल पे पर दी गई आपकी डेली लिमिट आपको कम पड़ सकती है.
कितनी है ट्रांजैक्शन लिमिट
Google Pay पर बैंक लिमिट के अलावा अपनी भी लिमिट होती हैं. आप यहां एक दिन में 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं. आप एक दिन में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. इसके अलावा अगर मनी रिक्वेस्ट की बात की जाए तो आप 2000 से ज्यादा रुपए एक दिन में रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं. इसलिए कई बार देखने में आता है कि यूजर बैंक लिमिट होने के बावजूद भी गूगल पे से पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं. आप अपने बैंक की लिमिट चेक करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं लिमिट इनक्रीज
Google Pay पर लिमिट खत्म होने के बाद आप को आमतौर पर एक दिन का इंतजार करना होता है. अगले दिन आपको पैसा ट्रांसफर करने के लिमिट वापिस मिल जाती है. इसके अलावा आप ऑनलाइन मैथेड नेट बैंकिंग या NEFT यूज कर सकते हैं. लेकिन अगर आपका बिजनेस इसी पर काम करता है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल कर UPI लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
ऐसे करें संपर्क
Google Pay के कस्टमर सर्विस से बात करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://support.google.com/pay/india/?hl=hi#topic=10094979 पर जाकर "और मदद चाहिए?" ऑप्शन के नीचे "हमसे संपर्क करें" विकल्प का चुनाव कर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.