मत Dial करना ये '3 डिजिट' वरना...पलक झपकते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, सरकार ने दी है चेतावनी!
कॉल फॉरवर्डिंग फ्रॉड तेजी से अपने पैर पसार रहा है. सरकार ने इससे बचने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें स्कैमर आपको 3 डिजिट का एक नंबर डायल करने के लिए कहता है, जिससे चुटकियों में आपका बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है.
क्या आप जानते हैं एक फोन कॉल आपका बैंक अकाउंट चुटकियों में खाली कर सकता है. कुछ समय से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारत सरकार (Indian Government) ने भी अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने नागरिकों को कॉल फॉरवर्डिंग फ्रॉड (Call Forwarding Fraud) से सावधान रहने की बात कही है. दरअसल, दूरसंचार विभाग (DOT-Department Of Telecommunication) ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें *401# स्कैम के बारे में चेतावनी दी गई है.
क्या है *401# Scam?
साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए कई नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कॉल फॉरवर्ड स्कैम से बचने के लिए आपको डायल *401# फ्रॉड के बारे में पता होना चाहिए. दरअसल, स्कैमर कॉल के जरिए बैंक अकाउंट खाली करने के लिए इस तरह के फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की साइबर ठगी में स्कैमर *401# के साथ एक 10 डिजिट का फोन नंबर डायल करने के लिए कहता है, जो स्कैमर का ही होता है. अक्सर ऐसा करने के लिए स्कैमर अपनी बातों में बहलाता है. जैसे कि डोनेशन, पार्सल कैंसल या लौट्री टिकट जीतने पर आपसे कहा जाएगा कि *401# के साथ ये 10 डिजिट का नंबर डायल करें. अनजानें या लालच में आकर लोग स्कैमर्स की बात मान लेते हैं. दरअसल, *401# डायल के जरिए कॉल किसी भी नंबर पर फॉरवर्ड की जा सकती हैं. अगर आपने ऐसा किया तो आपके नंबर पर आने वाली फोन कॉल्स स्कैमर के पास फॉरवर्ड हो जाती हैं.
पलक झपकते ही खाली होगा बैंक अकाउंट!
कॉल फॉरवर्ड होने पर ठग आपके नंबर से नया सिम कार्ड खरीद सकता है. सिम कार्ड मिलते ही, OTP जेनरेट किया जाता है और आपका बैंक अकाउंट चुटकियों में खाली हो जाता है. हालांकि, अगर आप जाने-अनजाने में इस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो भी आप खुद का बचाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
कॉल फॉरवर्ड की तो तुरंत करें ये काम
- STEP 1: फोन में कॉलिंग एप की सेटिंग्स में जाएं.
- STEP 2: कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करें.
- STEP 3: कॉल फॉरवर्ड ऑन है तो उसे ऑफ करें.
- STEP 4: कॉल फॉरवर्ड ऑफ करने के लिए आप कस्टमर केयर से भी मदद ले सकते हैं.