दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर ऐप  WhatsApp अब और इंटरेस्टिंग होने वाला है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, WhatsApp अपने डेस्कटॉप वर्जन में चैट में थर्ड पार्टी स्टीकर के इस्तेमाल के लिए यूजर को परमिशन दे सकता है. यह उन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है जो चैटिंग के समय ज्यादा आकर्षक स्टीकर का यूज करना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सऐप इसकी इजाजत नहीं देता. इससे वेब पर WhatsApp के यूज में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप व्हाट्सऐप पर आगे थर्ड पार्टी स्टीकर का यूज यानी इंटरनेट पर किसी अन्य प्लेटफॉर्म से भी स्टीकर को चैट में शामिल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप के बाकी फीचर्स के रोल आउट होने के एक महीने पहले ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

यह रिपोर्ट तब आई है जब फेसबुक व्हाट्सऐप का नाम बदलने की योजना बना रही है. खबर है कि व्हाट्सऐप का नया नाम अब WhatsApp from Facebook हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक,  व्हाट्सऐप डेवलपर्स के पास नाम बदलने और थर्ड पार्टी स्टीकर के परमिशन के अलावा भी कई आइडिया हैं, जो आने वाले समय में देखे जा सकते हैं.

(रॉयटर्स)

बीजीआर की खबर के मुताबिक, एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स का इस्तेमाल यूजर एक अकाउंट पर कई स्मार्टफोन में कर सकेंगे. डेवलपर्स फिलहाल मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम पर काम कर रहे हैं ताकि यूजर कई डिवाइस पर बिना किसी परेशानी के  व्हाट्सऐप सर्विस को यूज कर सकें.