आधार कार्ड को DigiLocker पर कैसे जोड़ें? जानिए इसके फायदे से लेकर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Aadhaar card in Digilocker: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा प्रदान की है. इसमें आप 1 जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त पाते हैं जिसमें आप अपने दस्तावेज को स्कैन कर रख सकते हैं
Aadhaar card in Digilocker: डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने साल 2015 में डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर लॉन्च किया था. यहां देश के कई लोग अपने जरूरी दस्तावेज जैसे की Aadhaar, PAN की कॉपी रख सकते हैं. इससे ये फायदा होगा की आपको हर समय अपने साथ अपने इन खास डॉक्यूमेंट्स को रखने की जरूरत नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक तौर से आप अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते हैं. DigiLocker में रखे इन डॉक्यूमेंट्स की मान्यता हार्ड कॉपी की तरह ही मानी जाती है.
क्या है डिजिलॉकर
भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा प्रदान की है. इसमें आप 1 जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त पाते हैं जिसमें आप अपने दस्तावेज को स्कैन कर रख सकते हैं और जब आवश्यकता हो यह आपको इसके लिए एक्सेस प्रदान किया जाता है. जब आपका डिजिलॉकर अकाउंट खुल जाता है तो आप खुद भी अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर पंजीकृत है, उनसे भी मदद ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
डिजिलॉकर के लिए कैसे करें साइन अप
वेबसाइट पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल, आधार नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार OTP का ऑप्शन होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है. इससे आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा.
आधार को डिजिलॉकर से कैसे जोड़ें
स्टेप 1: अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 2: डैशबोर्ड पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए लिंक करने का विकल्प मिलेगा. आधार नंबर डालने के बाद चेक बॉक्स को चुनें.
स्टेप 3: 'लिंक नाउ' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने मोबाइल पर मिले ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 5: 'सत्यापित करें' बटन पर क्लिक करें.
मिलती हैं ये सुविधाएं
आपको अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करना होता है. इसे आपको अपने Aadhaar से सिंक कराना होता है. इसकी मदद से आप कहीं भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, डिजिलॉकर अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का विकल्प भी देता है.
05:24 PM IST