Vodafone के इन सस्ते प्लान में मिलती है 90 दिनों की वैलिडिटी, कॉलर ट्यून भी मिलेगा
Vodafone new plans: कंपनी ने 47 रुपये, 67 रुपये और 78 रुपये के तीन सस्ते प्लान उतारे हैं. इन प्लान में ग्राहकों को कॉलर ट्यून (Caller tune) समेत कई फायदे मिलते हैं.
Vodafone new plans: निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने हाल ही में तीन बेहद सस्ते प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) पेश किए हैं. कंपनी ने 47 रुपये, 67 रुपये और 78 रुपये के तीन सस्ते प्लान उतारे हैं. इन प्लान में ग्राहकों को कॉलर ट्यून (Caller tune) समेत कई फायदे मिलते हैं.
47 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 47 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए काफी सस्ता और आकर्षक है जो सर्विस वैलिडिटी को बढ़ाना चाहते हैं. यानी अगर वैलिडिटी खत्म हो जाती है तो ग्राहक इस 47 रुपये के पैक को रीचार्ज करता है तो अगले 28 दिनों तक भी इनकमिंग कॉल रिसीव करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही ग्राहक को कॉलर ट्यून भी मिलता है.
67 रुपये का प्लान
अगर आप अधिक वैलिडिटी चाहते हैं तो आपको 47 रुपये का यह सस्ता प्लान काफी पसंद आएगा. बता दें, महज इतने रुपये में आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इतनी ही नहीं आपको इस प्लान में वोडाफोन कॉलर ट्यून भी ऑफर करती है.
78 रुपये का प्लान
वोडाफोन के 78 रुपये के इस प्लान ग्राहकों को 89 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. कंपनी इस प्लान में भी कॉलर ट्यून ऑफर करती है. यहां एक बात का ध्यान रहे कि इन तीनों प्लान में डेटा या टॉक टाइम की फायदा नहीं मिलता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीनों प्लान फिलहाल मुंबई सर्किल में उपलब्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल जारी लॉकडाउन में अपने ग्राहकों को एटीएम से मोबाइल फोन को रीचार्ज की सुविधा प्रदान की है. कंपनी ने इसके लिए कई बैंकों के साथ करार किया है. बता दें, हाल ही में वोडाफोन ने अपने 10 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन ग्राहकों के प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कंपनी ने इन रिचार्ज की वैलिडिटी मुफ्त बढ़ाई है.