₹200 से कम में ये हैं वोडाफोन के धमाकेदार प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग की फुल आजादी
Vodafone: वोडाफोन कई सर्किल में कॉम्बो प्रीपेड प्लान चला रहा है जिसमें कस्टमर्स को वॉयस, डेटा, SMS की सुविधाएं मिलती हैं.
129 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा और 139 रुपये के प्लान में 3 जीबी डेटा मिलते हैं. (रॉयटर्स)
129 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा और 139 रुपये के प्लान में 3 जीबी डेटा मिलते हैं. (रॉयटर्स)
मोबाइल ऑपरेटर वोडाफोन (Vodafone) कम बजट वाले प्रीपेड कस्टमर्स के लिए भी बेहतरीन प्रीपेड प्लान के साथ बाजार में है. कंपनी 200 रुपये से भी कम दाम में प्रीपेड प्लान दे रही है जिसमें आपको कई सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि वोडाफोन सहित दूसरी कंपनियां अपने टैरिफ में अगले महीने से बढ़ोतरी कर रही हैं. नए साल में कई बदलाव आप महसूस करेंगे. अगर आप वोडाफोन प्रीपेड कस्टमर (Vodafone Prepaid Customer) हैं और कम पैसे में अपना फोन चलाना चाहते हैं तो आपके लिए 200 रुपये से कम में भी अच्छे प्लान हैं.
बीजीआर की खबर के मुताबिक, वोडाफोन कई सर्किल में कॉम्बो प्रीपेड प्लान चला रहा है जिसमें कस्टमर्स को वॉयस, डेटा, SMS की सुविधाएं मिलती हैं. ये प्लान खास कर वैसे कस्टमर के लिए है जो इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा लेना चाहते हैं. आइए हम यहां 200 रुपये से कम कीमत में वोडाफोन के प्रीपेड प्लान को समझते हैं.
₹169 और 199 रुपये का प्लान
इसमें कंपनी दो तरह के प्लान मुहैया कराती है. एक है 169 रुपये का और दूसरा है 199 रुपये का. इन प्लान में कस्टमर को 28 दिनों तक बिना किसी एफयूपी (FUP) लिमिट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस (SMS) हर रोज मिलते हैं. 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 1 जीबी डेटा हर रोज मिलता है, जबकि 199 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा मिलता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
₹150 से कम में भी प्लान
वोडाफोन 150 रुपये से भी कम में प्रीपेड प्लान देता है. इसमें एक प्लान 129 रुपये और दूसरा 139 रुपये के रीचार्ज के साथ खरीदा जा सकते हैं. इनमें कस्टमर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं. दोनों की वैलिडिटी भी 28 दिनों की होती है. 129 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा और 139 रुपये के प्लान में 3 जीबी डेटा मिलते हैं.
10:21 AM IST