रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दिवाली धमाका के बाद अब वोडाफोन इंडिया (Vodafone) प्रीपेड ग्राहकों के लिए 100% कैशबैक ऑफर लेकर आई है. ग्राहकों को यह छूट रिचार्ज पर मिलेगी. हालांकि इसमें एक शर्त है. यह छूट कंपनी के सभी सर्किल में लागू नहीं है. यह छूट माई वोडाफोन एप के जरिए मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी कैशबैक 50 रुपए के वाउचर में लौटाएगी. कैशबैक ऑफर में कंपनी का 399 रुपए, 458 रुपए और 509 रुपए का प्‍लान शामिल है. इन तीनों प्‍लान में अनलिमिटेड लोकल कॉल और नेशनल कॉल, अनलिमिटेड रोमिंग और मुफ्त 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी. साथ ही 1.4 जीबी का हाईस्‍पीड डाटा भी मिलेगा. 399 रुपए के प्रीपेड प्‍लान की वैधत 70 दिन की है जबकि 458 रुपए के प्‍लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. वहीं 509 रुपए के प्‍लान की वैधता 90 दिन की है.

बीजीआर की खबर के मुताबिक इससे पहले भारती एयरटेल (Airtel) रिलायंस जियो (Jio) के मुकाबले शानदार एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान लाई थी. इसमें कंपनी ने एक साल का फ्री अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन ऑफर पेश किया है. टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने बीते दिनों 399 रुपये पोस्टपेड प्लान में कुछ बदलाव किए. इन बदलावों के तहत एक्सट्रा डाटा और 999 रुपये की कीमत वाला एक साल का फ्री अमेजन सब्स्क्रिप्शन शामिल है.

399 रुपये के प्लान में हर महीने सबस्क्राइबर को 40 जीबी तक हाई-स्पीड 3G/4G डाटा मिलेगा. इसमें 200 जीबी तक का डाटा रोल-ओवर सर्विस भी मिलेगी. एयरटेल अपने एयरटेल टीवी, विंक म्‍यूजिक के फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स भी दे रहा है. इसके अलावा सब्सक्राइबर को 51 रुपये का अमेजन पे गिफ्ट कार्ड और पहले 6 महीने के बिल पर 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.