Vodafone-Idea: ग्राहकों को राहत! कंपनी ने पेश किए 4 नए प्लान, 155 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ
Vodafone-Idea New Plans: टेलीकॉम कंपनियों के बढ़ते टैरिफ प्लान के बीच वोडाफोन-आइडिया ने 4 नए प्लान पेश किए हैं, इसमें सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए का है. यहां जानिए इस प्लान के तहत क्या क्या फायदे मिलते हैं.
Vodafone-Idea New Plans: हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी और इस दौरान कंपनियों ने अपनी मौजूदा कीमतों में 250 रुपए तक की वृद्धि की थी लेकिन अब वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए 4 नए प्लान जारी किए हैं. इसमें सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए का है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और कई तरह के फायदे मिले रहे हैं. हालांकि ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के लिए ही है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए 4 नए प्लान जारी किए हैं, जिसमें 155 रुपए, 239 रुपए, 666 रुपए और 699 रुपए के प्लान शामिल हैं. आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Vi का 155 रुपए का प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का फायदा दे रही है. इसके अलावा इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 GB इंटरनेट डाटा भी मिल रहा है. सिर्फ कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए ये काफी अच्छा और बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
a
Vi का 239 रुपए का प्रीपेड प्लान
155 रुपए के अलावा वोडाफोन-आइडिया (VI) 239 रुपए के प्लान की भी सुविधा दे रहा है. इसमें यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं.
Vi का 666 रुपए का प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत यूजर्स को ज्यादा दिन की वैलिडिटी मिलती है. मसलन 24 दिनों की जगह यूजर्स को 77 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के तहत भी यूजर्स को 1.5 जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इसके अलावा बिंज ऑल नाइट, डाटा डिलाइट ऑफर, वीकेंड डाटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है.
Vi का 699 रुपए का प्रीपेड प्लान
इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है लेकिन इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन का 3 जीबी का इंटरनेट मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100 SMS मिलते हैं. दूसरे बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको डाटा रोलओवर, बिंज ऑन नाइट, डाटा डिलाइट ऑफर और Vi Movies और TV का फ्री में एक्सेस मिलता है.
12:00 PM IST