1 दिसंबर से बढ़ जाएगा मोबाइल फोन का बिल, Vodafone-Idea ने किया टैरिफ बढ़ाने का ऐलान
Vodafone-Idea लिमिटेड (वीआईएल) ने कहा कि कंपनी अपने टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे करने जा रही है.
फोन ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. टेलीकॉम सेक्टर की दिक्कतों का खामियाजा अब ग्राहकों को भुगतना होगा. वोडाफोन-आइडिया ने 1 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि टैरिफ में कितने फीसदी का इजाफा किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि टेलीकॉम सेक्टर में आई दिक्कतों के चलते टैरिफ बढ़ाना मजबूरी हो गया है. कंपनी अगले कुछ दिनों में नए टैरिफ का ऐलान कर देगी.
उधर, वोडाफोन-आइडिया की इस घोषणा के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों में भी दामों को लेकर हलचल मचनी शुरू हो गई है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने कहा कि कंपनी अपने टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे करने जा रही है.
नुकसान की वजह से बढ़ाया टैरिफ
कंपनी को हो रहे लगातार नुकसान की वजह से ऐसा किया जा रहा है. वोडाफोन-आइडिया को 50,922 करोड़ का सबसे ज्यादा तिमाही नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर कंपनी को 33,010 करोड़ रुपये सरकार चुकाने होंगे.
उधर, जानकार बताते हैं कि एयरटेल ने भी टैरिफ चार्ज बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है.
भारी पड़ा कोर्ट का फैसला
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों पर सरकार की एक बड़ी देनदारी है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (एजीआर) पर फैसला सुनाते हुए टेलीकॉम कंपनियों को अपने बकाया का भुगतान करने का आदेश दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद बाद टेलीकॉम कंपनियों को 1.30 लाख करोड़ रुपये डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) को चुकाने होंगे.
देखें Zee Business LIVE TV
भारत में सबसे सस्ती है फोन कॉल
टेलीकॉम कंपनियों का तर्क है कि भारत में मोबाइल डेटा चार्ज दुनिया में सबसे कम है. टेलीकॉम कंपनियों में छिड़े प्राइज वॉर के चलते कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने चार्ज लगातार कम करने पड़ रहे हैं, जिसके चलते कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.