Vodafone Idea ने भारत में शुरू किया eSIM सपोर्ट, iPhone यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने आखिरकार भारत में अपना ई-सिम (eSIM) लॉन्च कर दिया है. eSIM इंटग्रेटेड सिम चिप है जो कि आपके स्मार्टफोन के साथ आती है.
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने आखिरकार भारत में अपना ई-सिम (eSIM) लॉन्च कर दिया है. eSIM इंटग्रेटेड सिम चिप है जो कि आपके स्मार्टफोन के साथ आती है. नए बदलाव के साथ, वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों को अब अपने मोबाइल फोन पर अपने सेलुलर नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए एक Physical सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी. इसके बजाय, वे Integrated सिम चिप के माध्यम से नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कंपनी के मुताबिक, जल्द ही इस सर्विस को Samsung Galaxy Z Flip और Samsung Galaxy Fold से लिए भी लॉन्च करने वाली है. फिलहाल, वोडाफोन के मुंबई, दिल्ली और गुजरात के यूजर्स की eSIM मंगा सकते हैं. वोडाफोन जल्द ही दूसरे शहर इस लिस्ट में शामिल करेंगे. Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन यूज कर रहे वोडाफोन कस्टमर्स ई-सिम मंगा कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
Vodafone eSIM के लिए ऐसे करें अप्लाई
अगर आप वोडाफोन के ग्राहक हैं तो आपको 199 SMS करना होगा. इस एसएमएस में आपको eSIM<space>email ID भेजनी होगी. अगर आपकी ईमेल मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको 199 पर email<space>email id भेज कर अपनी ईमेल आई रजिस्टर्ड करवानी है. एक बार आपकी ईमेल आई रजिस्टर्ड हो जाए तो आपको पहला वाला मैसेज eSIM<space>email ID भेजना होगा.
अगर आपका ईमेल वैलिड हुआ तो आपको 199 से मैसेज आएगा. आको ESIMY भेज कर eSIM की रिक्वेस्ट को वेरिफाई करना होगा.
ई-सिम के लिए रिक्वेस्ट को कंफर्म करने के बाद आपको 199 से एक और मैसेज मिलेगा. यहां आपको कॉल के लिए पूछेगा.
इसके बाद आपके ईमेल अकाउंट में एक QR कोड मिलेगा. आपको इस QR कोड को स्कैन करना होगा.
इस प्रोसेस के द्वारा आपको WiFi या फिर मोबाइल डाटा ऑन करना होगा.
फोन के सेटिंग मैन्यू में जाकर मोबाइल डाटा पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही यहां आपको “Add Data Plan” क्लिक करना होगा.
अब आपको QR कोड क्लिक कर फोन प्रोम्प्ट को फॉलो करना होगा.
नए ग्राहकों को अपने नजदीक के वोडाफोन स्टोर पर जाना होगा. यहां आपको अपनी आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ देकर नया Vodafone eSIM कनेक्शन लेना होगा.
इसके बाद आपको QR कोड एक्टिवेशन प्रोसेस पूरा कर आप ई-सिम एक्टिवेट करवा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें