गेमिंग और फोटोग्राफी फीचर से लैस, 12GB RAM के साथ पेश हुआ Vivo X80, Vivo X80 Pro स्मार्टफोन- जानिए सभी खूबियां
Vivo X80 Series Launched in India: कंपनी ने इसके Vivo X80 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है. वहीं Vivo X80 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर उपलब्ध है.
Vivo X80 Series Launched in India: वीवो के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Vivo X80 सीरीज की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है. इस सीरीज को कंपनी पहले ही मलेशिया और चीन में लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने इसके Vivo X80 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है. वहीं Vivo X80 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर उपलब्ध है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Vivo X80, Vivo X80 Pro की कीमत, स्टोरेज और कलर वेरिएंट
Vivo X80 Pro सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में होगा उपलब्ध
स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 256GB
कीमत 79,999
कलर सिंगल Cosmic Black
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Vivo X80 दो स्टोरेज वेरिएंट में होगा उपलब्ध
स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB
कीमत 59,999
कलर Cosmic Black और Urban Blue
स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 256GB
कीमत 59,999
कलर Cosmic Black और Urban Blue
Vivo X80, Vivo X80 Pro की उपलब्धता
इन दोनों स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 25 मई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इन्हें Flipkart से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये Vivo India online store और रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे.
Vivo X80 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
- Vivo X80 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा
- इसमें 1,440×3,200 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन है
- साथ ही इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है
- ये Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है
- इसमें पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई है
- इसमें 80W Flash Charge wired fast charging उपलब्ध है
- इसमें 50W wireless charging सपोर्ट मिलेगा
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं
- इसमें 50MP Samsung ISOCELL GNV प्राइमरी सेंसर मिलेगा
- X80 Pro में 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है
- 12MP का पोट्रेट सेंसर, 8MP का अल्ट्रा टेलिफोटो लेंस भी उपलब्ध है
- सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है
Vivo X80: स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का Sony IMX866 RGBW प्राइमरी सेंसर मिलेगा. जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का पोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है. फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का होगा. जबकि पावर बैकअप के लिए 80W Flash Charge तकनीक के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी.