चीनी हैंडसेट निर्माता vivo अक्टूबर में V9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 6GB रैम और एफएचडी प्लस डिस्प्ले होगा. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को बताया, "इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी, तथा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर के साथ 6GB रैम होगा." आगामी डिवाइस में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा तथा इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो करीब 90 फीसदी होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में V11 Pro लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 25,990 रुपए है. V11 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड हालो फुल व्यू डिस्प्ले है तथा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर है.

V11 Pro में वीवो का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) असिस्टेंट जोवी, गूगल लेंस और गूगल असिस्टेंट है जो यूजर्स को मैप नेविगेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल अरेंजमेंट्स, म्यूजिक, वीडियो और सोशल मीडिया में मदद करता है.

Vivo Y81 हाल में किया था लॉन्च

पिछले महीने ही वीवो ने नया स्मार्टफोन वीवो Y81 (Vivo Y81) पेश किया था. यह फोन ऑनलाइन स्टोर के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. वीवो Y81 में आईफोन X की तरह नोच और फ्रंट में बेजल लेंस डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा फोन में बड़ी एचडी+ डिस्पले और 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है. Vivo Y81 की भारतीय बाजार में कीमत 12,999 रुपए है.

इनकी कीमत घटाई

 वीवो ने अपने स्मार्टफोन X21, Y83 और V9 कीमत में हाल ही में कटौती की है. Vivo V9 की नई मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस अब 18,990 रुपए की गई है. हालांकि, लॉन्चिंग के वक्त इसे 22900 रुपए की प्राइस के साथ उतारा था. वीवो Y83 की 13,990 रुपए और प्रीमियम Vivo X21 की कीमत 31,990 रुपए हो गई है. वीवो Y83 को भारत में जून में 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया.

भारत के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 35,990 रुपए के साथ लॉन्च किया गया था. वीवो ने सबसे ज्यादा 4,000 रुपए की कटौती X21 के दाम में की है.