चीन की स्मार्टफोन (smartphone) बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. खबर है कि कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन (amazon.in) के जरिये लॉन्च करेगी. अमेजन पर इस स्मार्टफोन को टीज किया गया है. टीजर पेज को टैग लाइन Style Like a Pro के साथ डिस्प्ले किया गया है. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को हाल में ही चीन और फिलीपींस में लॉन्च किया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी उसी वर्जन को भारत में भी लॉन्च करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo S1  की जगह लेगा जो कि वीवो के एस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर, क्वाड प्रोसेसर और 4500 एमएएच की बैटरी है. पहले चर्चा थी कि यह स्मार्टफोन भारत में Vivo V17 के नाम से लॉन्च होगा लेकिन ऐसा नहीं है. खबर के मुताबिक, 

खबर के मुताबिक, Vivo S1 Pro स्मार्टफोन के रीयर में 84MP+8MP+2MP+2MP कैमरा सेटअप है. फ्रंट की बात करें तो सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है. स्मार्टफोन की मोटाई 8.68 मिलीमीटर है. इसका वजन 187 ग्राम है. यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर बेस्ड है. स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8GB+128GB वेरिएंट में Vivo S1 Pro स्मार्टफोन की कीमत भारत में 19,990 रुपये हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसस पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन Vivo S1 के लिए ऑफलाइन मार्केट पर फोकस थी. उम्मीद की जा रही है कि Vivo S1 Pro को लेकर भी कंपनी इसी स्ट्रैटेजी पर चलेगी. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. नए साल में भारत में दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करने की जोरदार तैयारी में हैं.