चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) एक और धांसू फोन लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी ने Twitter पर खुलासा किया कि कंपनी का वीवो एस1 प्रो (Vivo S1 Pro) 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. अमेजॅन (Amazon) की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट ने भी पुष्टि की है कि यह जल्द ही भारत में वीवो एस 1 प्रो बेचने के लिए ई-रिटेलर्स में से एक होगा. आपको बता दें कि इस डिवाइस को पहले फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है. यह वाटरड्रॉप नॉच और डायमंड-शेप क्वाड कैमरों के साथ आता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या हैं फीचर्स

फोन में शायद फुल-एचडी प्लस रिजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.38 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. ऐसा अनुमान है कि इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 655 एसओसी दी गई है.

48 Mp+ कैमरा

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो फोन में 48 एमपी प्लस 8 एमपी प्लस 2 एमपी सेनसर्स डायमंड-शेप क्वाड कैमरा (Camera) सेटअप के साथ दिए गए हैं. फ्रंट की बात की जाए तो इसमें 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावरफुल बैटरी

स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ-साथ 18 वॉट फास्ट-चार्जिग सपोर्ट दिया गया है. ड्यूअल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी इसमें देखने को मिलेगा. सुरक्षा के मद्देनजर फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर हो सकता है.

वीवो फनटच ओएस-10

Vivo अपने नए फनटच ओएस-10 (OS-10) में मौसम संबंधी फीचर पर काम कर रही है, जो भूकंप की चेतावनी देने में सक्षम होगा. Vivo फनटच ओएस के प्रोजेक्ट मैनेजर शिओ झुग ने खुलासा किया कि उनकी टीम अपने मौजूदा फनटच कस्टम यूआई के नवीनतम संस्करण फनटच ओएस-10 पर काम कर रही है, जिसमें भूकंप की चेतावनी देने के विकल्प पर काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए अभी काम प्रगति पर है और कुछ हफ्तों में कंपनी में इसका आंतरिक परीक्षण होगा. यह नया फीचर Xiaomi के नवीनतम एमआईयूआई-11 कस्टम यूजर इंटरफेस की तरह ही भूकंप की चेतावनी देने की सुविधा प्रदान करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi ने कहा था कि एमआईयूआई-11 और साथ ही एमआई टीवी भूकंप आने से सेकंड से लेकर दस सेकंड पहले तक सूचना देने में सक्षम होगा. फनटच ओएस-10 को हाल ही में वीवो प्रोसेस डेमॉन टेक्नोलॉजी, एप्लिकेशन शेयरिंग, डेस्कटॉप आइकन और एनीमेशन इफेक्ट्स जैसी सुविधाओं के साथ रिलीज किया गया था.