Apple iPhone 15 : अब तक का सबसे बड़ा Discount, इतना सस्ता हुआ iPhone 15, यहां से फटाफट कर लें बुक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jun 19, 2024 09:00 PM IST
Apple iPhone 15 on Discount: APPLE की iPhone के लाखों लोग दीवाने है. न सिर्फ लुक्स में बल्कि फीचर्स में भी iPhone कई SMARTPHONES को मात देती है. iPhone 16 कि चर्चा के बाद iPhone 15 की कीमत अब घटनी शुरू हो गई हैं. अगर आप लेटेस्ट iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे सस्ते में घर ला सकते है... यहां जानें कैसे?