मोबाइल गेमिंग की दुनिया में उतरेगा VI, नजारा टेक्नोलॉजी के साथ किया करार
VI ties up with Nazara Technology News: वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर गेमिंग के लिए नजारा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है.
VI ties up with Nazara Technology News: भारत के तीसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर गेमिंग के लिए नजारा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है. इस करार के तहत सोमवार यानी कि आज कंपनी द्वारा वीआई गेम्स लॉन्च की गई. जिसका उद्देशय मोबाइल के जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में वृद्धि करना है.
FICCI-EY की रिपोर्ट के मुताबिक गेमिंग मनोरंजन कैटेगरी के सबसे बड़े सेगमेंट में से एक है. भारत में 2022 के अंत तक गेम यूज करने वाले यूजर्स की संख्या 500 मिलियन पार होने की उम्मीद है. भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर बिताया गया राष्ट्रीय औसत समय 4 घंटे से अधिक है. इस करार के बाद वोडाफोन आइडिया यूजर के लिए कंपनी की ओर से 30 गेम पोस्टपेड के लिए 50 रुपये और प्रीपेड के लिए 56 रुपये तीस दिनों की वैधता के साथ मुहैया कराई जाएगी.
गमे खेलने के लिए 95 प्रतिशत लोग करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल
वोडाफोन आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने कहा कि भारत में गेम यूज करने वाले लोगों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इनमें से 95% से अधिक गेमिंग खेलने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं. नई टेक्नोलोजी के स्मार्टफोन्स और 4जी उपलब्धता के कारण गेमिंग कंटेंट में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यह मनोरंजन के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प बनता जा रहा है. नज़ारा टेक्नोलॉजीज के साथ हमारी साझेदारी गेमिंग अनुभव को बढ़ाएगी जो हम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वीआई ऐप पर उपलब्ध कराने का काम करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
साल 2000 में हुई थी नजारा टेक्नोलॉजी की शुरुआत
नजारा टेक्नोलॉजी के फाउंडर नितीश मित्रसेन ने इस कंपनी की शुरुआत साल 2000 में की थी. नजारा टेक्नोलॉजी ने टीवी पर कई पॉपुलर और हिट गेम सीरीज देने का काम किया है. इस कंपनी द्वारा बनाया गया छोटा भीम और मोटू पतलू को दर्शकों से खासा प्यार मिला है. भारत सहित अफ्रीका और मिडल ईस्ट-साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों में कंपनी ने अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक फैलाने का काम किया है.
पिछले कुछ सालों में कंपनी ने जोड़े कई लाख नए ग्राहक
नजारा टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ साल में कई लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का काम किया है. कंपनी का प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन बिजनेस, फ्रीमियम बिजनेस और Esports बिजनेस सहित कई कंटेंट श्रेणियों को होस्ट करने का काम करता है. गेमिंग के अलावा यह कंपनी एजुकेश टेक्नोलॉजी एप, फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे कंटेट भी क्रिएट करती हैं.