सरकारी योजनाएं, इनकम टैक्स रिटर्न और कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर काम करता है. भारत के ज्यादातर लोगों ने इसे बनवा लिया है. अगर आपने भी आधार कार्ड के आवेदन किया है और कार्ड घर नहीं पहुंचा या फिर एनरोलमेंट स्लिप ही गुम हो गई हो तो परेशान न हों. आप ई-नंबर डाउनलोड करके डुप्लीकेट आधार कार्ड और एनरोलमेंट नंबर ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से ई-आधार बना सकते हैं. एनरोलमेंट नंबर भी डाउनलोड कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने इसके लिए अपने पोर्टल https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर कॉलम दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है एनरोलमेंट नंबर?

लोगों का आधार कार्ड बनाने के पहले एनरोलमेंट का प्रोसेस अपनाया जाता है. आधार सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए आपकी कुछ जानकारी ली जाती हैं, इसके बाद आधार बनवाने वाले को एक स्लिप दी जाती है. इसे एनरोलमेंट स्लिप कहा जाता है. इस पर लिखे नंबर से आवेदन करने वाला अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकता है. आधार स्टेट्स का पता करने के लिए भी UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां से करें शुरुआत

यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in के होम पेज पर आपको कई टैब दिखाई देंगे. इनमें पहला टैब My Aadhaar का है. इसमें क्लिक करते हैं आपको मल्टीपल ऑप्शन डिस्प्ले होंगे. यहां से अपना ऑप्शन चुनकर उसकी जानकारी ली जा सकती है. यहीं आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

भरें अपनी डीटेल्स

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. यहां आपको कुछ डीटेल्स भरनी हैं. अगर आपका आधार खोया तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर एनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे दिया गया फॉर्म भरें. इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 या 8 अंकों वाला ओटीपी आएगा. 

जरूरी जानकारी भरें

ओटीपी के एंटर करते ही मोबाइल नंबर पर आपको आपका आधार नंबर मिल जाएगा. अगले पेज पर आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप ई-आधार डाउनलोड करना चाहते हैं. अगर हां तो मोबाइल नंबर पर आए आधार को यहां एंटर कर दें. इसके बाद दोबारा सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी एंटर करते ही यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे चेक करें आधार कार्ड का स्टेट्स

आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए https://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाना होगा. 

फाइल पीडीएफ प्रारूप में होगी और इसे सुरक्षित बनाने के लिए यूआईडीएआई की ओर से इसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड किया जाएगा. इस बात से न घबराए कि आपको पासवर्ड याद रखना होगा. इसे सरल रखने के लिए आपका पासवर्ड आपके शहर का पिनकोड ही होगा.