WhatsApp समय-समय पर कई अपडेट लेकर आता रहता है. साल 2020 में भी WhatsApp कई फीचर अपडेट कर सकता है. इसमें डार्क मोड, फेसबुक पे, फेस अनलॉक फॉर एंड्रायड जैसे कई फीचर शामिल है. डार्क मोड फीचर से फोन का लुक एकदम बदल जाएगा. हालांकि, इनमें से ज्यादतर फीचर्स को फिलहाल डेवलप किया जा रहा है लेकिन कुछ को अभी से ही बीटा प्रोग्राम में देखा जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 में WhatsApp लाएगा ये नए फीचर- 

1. डार्क मोड फीचर - लगभग एक साल से व्हाट्सएप डार्क मोड (Dark mode) पर काम कर रहा है. फिलहाल यह फीचर ट्विटर और यूट्यूब पर भी आने वाला है. इस फीचर की मदद से आपके WhatsApp का लुक एकदम बदल जाएगा. व्हाट्सएप को 2020 में यह सुविधा मिलने की उम्मीद है. डार्क मोड टेक्स्ट को सफेद और बैकग्राउंड को काले रंग में बदल देगा.

2. फेसबुक पे फीचर- इसके अलावा फेसबुक पे फीचर (Facebook pay feature) पर भी काम चल रहा है. 2020 में यह फीचर व्हाट्सएप के लिए जारी हो सकता है. फेसबुक पे के जरिए बिजनेस को और अधिक सुविधाजनक, सुलभ बनाया जा सकता है. फिलहाल अभी तक फेसबुक ने अभी तक यह साफ नहीं किया कि यह फीचर सभी के फोन में रहेगा या नहीं. 

3. एंड्रॉइड पर फेस अनलॉक- इसके अलावा साल 2019 में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम के लॉन्च के बाद, फेसबुक ऐप (Face unlock) 2020 में व्हाट्सएप के लिए फेस अनलॉक के लिए काम कर रहा है. यह सुविधा उसी तरह काम करेगी जैसे कि स्मार्टफोन के फेस अनलॉक काम करता है. 

4. लास्ट सीन फॉर सलेक्ट फ्रेंड- इस फीचर की मदद से सभी लोग आपका लास्ट सीन (Last seen privacy) नहीं देख पाएंगे. इसकी मदद से आप जिस व्यक्ति को अपना लास्ट सीन दिखाना चाहेगें. वहीं आपका लास्ट सीन देख पाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके अलावा WhatsApp रिवर्स इमेज सर्च फीचर (Reverse image feature) पर भी काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर किसी भी इमेज को सीधे सर्च कर सकता है और उसकी पुष्टि कर सकता है. इस फीचर की मदद से सीधे इमेज को गूगल पर अपलोड कर ये देख पाएंगे कि भेजा या पाया गया इमेज सच है या फेक. ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स की मदद से कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ नहीं पाएगा. इसके साथ ही उसे सबसे पहले परमिशन आपसे लेनी होगी.