माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter एक 'न्यूज कैमरा' फंक्शनैलिटी को विकसित करने पर काम कर रही है, जो यूजर्स को स्नैपचैट की तरह ही फोटोज, वीडियोज और लाइव ब्रॉडकास्ट्स में कैप्शंस जोड़ने में सक्षम बनाएगी. टिपस्टर (अंदरुनी जानकारी देनेवाला) जेन मंचन वोंग ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "ट्विटर का नया स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा जिसका कोडनाम 'न्यूज कैमरा' है, जल्द आ रहा है. लॉन्च होने के बाद 'न्यूज कैमरा' का नाम बदलकर 'मोमेंट्स' रखा जा सकता है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओएस पर हो सकता है परीक्षण 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपने मूल 'मोमेंट्स' फीचर को अपने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप से अक्टूबर 2018 में हटा लिया था. सीईएनटी ने ट्विटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम ट्विटर पर तस्वीरें और वीडियो को साझा करने के आसान तरीके पर काम कर रहे हैं. अभी यह विकास के चरण में है तो इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा, क्योंकि अंतिम चरण में यह कैसा होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है." खबरों के मुताबिक, ट्विटर इस नए फीचर्स को पहले आईओएस पर परीक्षण कर सकती है.

 

फोटो - जी न्यूज़

ट्विटर पर अनचाहे ट्वीट पर विवाद

टाइम लाइन पर अनचाहे ट्वीट का आना ट्विटर की पॉलिसी के बाद हुआ है. दरअसल ये वो ट्वीट हैं जो ट्रेंड में होते हैं. ट्विटर आज एक महत्वपूर्ण माध्यम है ऐसे में किसी ट्वीट को प्रमोट करने या ट्रोल करने के लिए हजारों ऑटोमैटेड ट्विटर एकाउंट हैं जो ट्वीट करने के साथ ही लाइक या रीट्वीट होना शुरू हो जाते हैं. ट्विटर इनके बेहवीयर पर नज़र रखता है साफ पता चलता है कि कोई व्यक्ति इतनी जल्दी टाइप नहीं कर सकता ये मशीन ही कर सकती है. ट्वीटर ऐसे एकाउंट को हटा देती है यही वजह है कि अचानक फॉलोवर्स की संख्या में कमी आ जाती है और जब फिर इनकी संख्या बढ़ती है तो फॉलोवर बढ़ जाते है.

(इनपुट एजेंसी से)