Twitter पर वीडियो लाइव ऐसे करें, बंद और डिलीट भी कर सकते हैं Video
Twitter: अगर आप लाइव वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. अपने लाइव वीडियो वाले ट्वीट को मिटाने से वह वीडियो Periscope से भी हट जाएगा.
दुनिया में आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल बेहद बड़े पैमाने पर हो रहा है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप दुनिया की ताजा घटनाक्रम जान लेते हैं. इसमें आप लाइव इवेंट तक की भी जानकारी ले सकते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जो घटना हो रही है उसे आप ट्विटर पर लाइल शेयर करें तो यह करना भी आसान है. ऐसा आप Periscope द्वारा संचालित, लाइव वीडियो आसानी से बना सकते हैं. यहां आइए हम समझते हैं कि कैसे आप वीडियो को लाइव कैसे बना सकते हैं.
लाइव वीडियो बनाना कैसे शुरू करें:
- होम टाइमलाइन से बाईं तरफ स्वाइप करें या कंपोज़र में कैमरे पर टैप करें.
- अब नीचे दिए गए सलेक्टर में लाइव मोड पर टैप करें.
- केवल ऑडियो (न कि वीडियो) के साथ लाइव होने के लिए ऊपर दाईं तरफ माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.
- ऐसा करने पर यह कैमरे को बंद कर देगा, जिससे दर्शक आपको केवल सुन पाएंगे, देख नहीं पाएंगे.
- अब यहां ऑप्शनल डिटेल भरें, जो कि एक ट्वीट के रूप में दिखाई देगा और अगर चाहें तो स्थान भी भरें. उसके बाद लाइव हो जाएं को दबाएं.
- डिटेल और लोकेशन (अगर जोड़ा गया है) के साथ आपका लाइव टेलीकास्ट आपके फ़ॉलोअर की टाइमलाइन और आपकी प्रोफ़ाइल में ट्वीट के रूप में दिखाई देगा.
लाइव वीडियो ऐसे करें बंद
अगर आप लाइव वीडियो बंद करना चाहते हैं तो आप किसी भी समय ऊपर बाईं ओर दिए गए बंद करें बटन को दबाकर और दिखने वाले मेनू में अपनी बंद करने एक्शन की पुष्टि करके लाइव वीडियो को बंद कर सकते हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लाइव वीडियो को कर सकते हैं डिलीट
ट्विटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप लाइव वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. अपने लाइव वीडियो वाले ट्वीट को मिटाने से वह वीडियो Periscope से भी हट जाएगा, जबकि Periscope से अपने वीडियो को मिटाने पर Twitter से ट्वीट अपने आप नहीं मिटेगा.
07:25 AM IST