माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स को अनावश्यक बातचीत की निगरानी पर ज्यादा नियंत्रण देने के उद्देश्य से 'हाइड रिप्लाई' नामक एक फीचर विकसित कर रही है. वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक मिशेल यास्मीन हक ने गुरुवार को ट्वीट किया, "ट्विटर पर मनोरंजक बातचीत शुरू करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को स्वस्थ बातचीत बनाए रखने के लिए सशक्त करना चाहते हैं."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक परीक्षण करने की योजना 

हक ने कहा, "इस फीचर से, कोई बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति के पास अपने ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइड करने की सुविधा होगी. ये हाइड किए गए रिप्लाई मीनू ऑप्शन से देखे जा सकेंगे." उन्होंने कहा, "आगामी कुछ महीनों में, हम इसका सार्वजनिक परीक्षण करने की योजना बन रहे हैं." ट्विटर सालों से ब्लॉक, म्यूट और रिपोर्ट जैसे कई टूल्स लाकर प्लेटफॉर्म को संतुलित करने का प्रयास कर रही है.

 

 

30 सेकेंड तक में एडिट करने की सुविधा

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने पहले कहा था कि ट्विटर बहुप्रतीक्षित 'एडिट' फीचर को भी लॉन्च करने की योजना कर रही है, जो यूजर को ट्वीट करने के पांच से 30 सेकेंड के अंदर उसे एडिट करने की भी सुविधा देंगे.

(इनपुट एजेंसी से)