कई बार आपने गौर किया होगा कि कन्वर्सेशन के दौरान कई बार आपको "This Tweet is unavailable" लिखा आता होगा. यानी आपके ट्वीट्स अनुपलब्ध  हो गए हैं. अब आपको बता दें कि अब आप इस बात की जानकारी जल्द ही हासिल कर सकेंगे. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'ऐड कॉन्टेक्स्ट' से 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' नोटिस पर काम कर रहा है. ट्विटर सपॉर्ट ने शुक्रवार को पोस्ट किया, "आप, जो बातचीत में 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' देखते हैं इस समस्या को सुलझाने का हम प्रयत्न कर रहे हैं."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है, "कुछ डिलीट व सुरक्षित ट्वीट्स के कारण ऐसा देखने को मिलता है." कंपनी ने आगे कहा, "कुछ हफ्तों में आप हर नोटिस पर अधिक कॉन्टेक्स्ट देखेंगे, जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि क्यों ट्वीट्स अनुपलब्ध हुए."

पॉलेसी वायलेशन और डिलीट जैसे कई कारणों से एक बातचीत से संबंधित ट्वीट्स अनुपलब्ध हो जाते हैं. ट्विटर के प्रोडक्ट लीड कायवन बेयपोर ने कहा, "हम हर उस बात को ठीक करने का प्रयत्न कर रहे हैं, जहां प्रोडक्ट वास्तव में क्या हुआ बताने की जगह, 'ट्वीट्स अनुपलब्ध है' बताता है.