भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का Twitter पर डंका बज रहा है. देश का यह सेंट्रल बैंक पैसे की ‘ताकत’ में बेशक अमेरिका और यूरोप के केंद्रीय बैंकों से पीछे है, लेकिन यह लोकप्रियता में सबसे आगे है. Twitter पर यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Twitter खासकर कोविड-19 (Covid 19 Lockdown) संकटकाल में जानकारी भेजने का बेहतर और महत्‍वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. यही वजह है कि दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंक Twitter पर सक्रिय हैं. 

85 साल पुराने RBI और इसके गवर्नर शक्तिकान्त दास के अलग-अलग Twitter खाते हैं. दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ट्विटर खातों के विश्लेषण से पता चलता है कि आरबीआई के फालोअर्स की संख्या सबसे अधिक है. 

RBI के Twitter हैंडल के फालोवर्स (Followers) की संख्या 7.54 लाख है. एक अधिकारी ने बताया कि अकेले 20 अप्रैल को RBI के ट्विटर हैंडल से 1.31 लाख नए फालोवर्स जुड़े. 

अधिकारी ने कहा कि मौजूदा अभियान की वजह से आरबीआई के फालोवर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. मार्च 2019 से आरबीआई के फालोवर्स की संख्या दोगुना से अधिक हो चुकी है. यह 3,42,000 से करीब 7,50,000 पर पहुंच गई है. 

RBI का ट्विटर खाता जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था. आरबीआई के बाद दूसरा नंबर दक्षिण एशियाई देश इंडोनेशिया के Bank Indonesia का है. इसके फालोअर्स की संख्या 7.15 लाख है. तीसरे नंबर पर बैंको डी मैक्सिको (मैक्सिको का केंद्रीय बैंक) है. इसके फालोअर्स की संख्या 7.11 लाख है. 

Zee Business Live TV

आरबीआई ने एक ट्विटर खाता RBI सेज भी शुरू किया है. इसी नाम से उसने अप्रैल के शुरू में फेसबुक पेज भी शुरू किया है. इसी के साथ केंद्रीय बैंक ने एक सुरक्षा अभियान भी शुरू किया है जिसमें लोगों को सलाह दी जा रही है कि Lockdown के दौरान वे बैंक शाखाओं में जाने से बचें. 

अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च से लागू बंद के दौरान आरबीआई के फालोअर्स की संख्या में डेढ़ लाख से अधिक का इजाफा हुआ है.