Twitter Edit Button: प्रीमियम यूजर्स जल्द कर सकेंगे अपने ट्वीट्स एडिट, जानिए कैसे करेगा काम
Twitter Edit Button: इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में भी Facebook की तरह पोस्ट एडिट करने की आजादी मिलेगी.
Twitter Edit Button: ट्विटर (Twitter) ने 1 सितंबर से अपने मोस्ट डिमांडेट फीचर एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट जल्द ही प्रीमियम यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर देगी. इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दी है. कंपनी ने पोस्ट कर बताया कि, 'कुछ यूजर्स को ट्विटर में एडिट बटन फीचर मिलने लगेगा, क्योंकि इसे हम टेस्ट कर रहे हैं. ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है. इस साल के शरुआती महीनों में कंपनी के CEO पराग अग्रवाल ने कंफर्म किया था कि ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि, ट्विटर एडिट बटन फीचर फिलहाल Twitter Blue यानी प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर मिलने लगेगा.
एडिट बटन से ठीक कर सकेंगे गलतियां
बता दें फिलहाल ट्विटर इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी. जल्द ही बाकि यूजर्स के लिए भी इसे रोल आउट कर दिया जाएगा. इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स अपनी ट्वीट में की गई गलतियों को ठीक कर सकेंगे. इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में भी Facebook की तरह पोस्ट एडिट करने की आजादी मिलेगी. अपने ट्वीट में कंपनी ने कंफर्म किया है कि Twitter Blue यूजर्स को ये फीचर कुछ हफ्ते में मिलने लगेगा. इसके जरिए यूजर्स किसी ट्वीट को आधे घंटे के अंदर ठीक कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Twitter Edit Button कैसे करेगा काम?
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी भी ट्वीट को सुधारने के लिए करीब 30 मिनट का टाइम मिलेगा. इसका मतलब ये कि यूजर्स अगर किसी भी ट्वीट को पोस्ट करता है और उसमें उसे कोई गलती लगती है, तो उस ट्वीट को ठीक करने में उसे केवल 30 मिनट का टाइम मिलेगा. साथ ही, यूजर्स को ट्वीट सुधारने के बाद भी ऑरिजिनल ट्वीट देखने का ऑप्शन भी मिलेगा. इसका मतलब यह है कि अगर किसी यूजर ने ट्वीट में चाहे कितने भी बार सुधार कर लें, उसे पहली यानी ऑरिजिनल ट्वीट भी दिखेगा.
कुछ ही देश में रोल आउट हुआ है Edit Button फीचर
फिलहाल कुछ ही देशों में ट्विटर के एडिट बटन फीचर को रोल आउट किया जाएगा. इसके बाद ही इस फीचर को अन्य रीजन के यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है. Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए ही है. ऐसे में केवल इन देशों के यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट हो रहा है. Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को हर महीने $4.99 (लगभग 400 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है.