स्मार्टफोन (Smartphone) पर अंजान फोन कॉल की पहचान करने वाला मोबाइल ऐप Truecaller अब फाइनेंस का बिजनेस शुरू करने जा रहा है. अगले साल ये यह कंपनी अपना फाइनेंस बिजनेस शुरू कर देगी और ऑनलाइन पेमेंट के लिए ट्रूकॉलर जल्द ही Truecaller Pay पर लोन सर्विस भी शुरू करने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रूकॉलर अब कॉलर आईडी के साथ तमाम सर्विस मुहैया करा रहा है. इसलिए यह अब ‘सुपर ऐप’ बन रहा है.

‘सुपर ऐप’ (Super App) एक ऐसा App जिसमें एक ही मंच पर विभिन्न तरह की सर्विस दी जाती है. ट्रूकॉलर के इस समय 150 मिलियन से ज्यादा डेली यूजर्स हैं और 500 मिलियन से ज्यादा यह ऐप डाउनलोड किया जा चुका है.

ट्रूकॉलर (Truecaller) पर अब चैटिंग, कॉलिंग जैसी सर्विस भी मिल रही हैं. अब इस पर पेमेंट सर्विस भी शुरू होने जा रही है. 

‘ट्रूकॉलर पे’ (Truecaller Pay) सर्विस का अभी ट्रायल चल रहा है और इसका पब्लिक में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

भारत के बाजार पर फोकस

ट्रूकॉलर के नए बिजनेस का फोकस भारत के बाजार पर रहेगा. क्योंकि भारत में ऑनलाइन पेमेंट का दायरा लगातार बढ़ रहा है. भारत में करीब 88 प्रतिशत ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. लगभग 51 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री की मात्रा खरीदारी ऐप के माध्यम से होती है.